विज्ञापन

'ये तो आत्मघाती...', शुभमन गिल के रन आउट पर सुनील गावस्कर का बयान हुआ वायरल

Sunil Gavaskar on Shubman Gill Run Out: गिल ने गस एटकिंसन की गेंद पर एक रन लेने की कोशिश की, जिन्होंने फॉलो थ्रू पर गेंद को उठाकर स्टंप्स में डाल दिया.

'ये तो आत्मघाती...', शुभमन गिल के रन आउट पर सुनील गावस्कर का बयान हुआ वायरल
Sunil Gavaskar Reacts on Shubman Gill Run Out
  • भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन शुभमन गिल को रन आउट के कारण खो दिया था
  • शुभमन गिल ने 35 गेंदों पर 21 रन बनाए और गस एटकिंसन की गेंद पर रन लेने की कोशिश में आउट हुए
  • सुनील गावस्कर ने गिल के रन आउट को आत्मघाती बताया और इसे टीम के लिए बड़ा झटका माना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sunil Gavaskar on Shubman Gill Run Out: भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन दोपहर के सत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण अपने कप्तान शुभमन गिल को आत्मघाती रन आउट के कारण खो दिया. जब ओवल में बारिश ने खेल रोका, तब भारत का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन था, साई सुदर्शन (84 गेंदों पर 28 रन) और करुण नायर (8 गेंदों पर 0 रन) क्रीज़ पर थे. लंच से कुछ देर पहले अचानक हुई बारिश के कारण दूसरा सत्र स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू हुआ. गिल (35 गेंदों पर 21 रन) ने ब्रेक के बाद जेमी ओवरटन की गेंद पर एक बेहतरीन ड्राइव खेलकर रन बनाने की कोशिश की.

पूरी मेहनत करने के बाद, गिल ने गस एटकिंसन की गेंद पर एक रन लेने की कोशिश की, जिन्होंने फॉलो थ्रू पर गेंद को उठाकर स्टंप्स में डाल दिया, जिससे भारतीय कप्तान अपनी क्रीज से बाहर निकल गए. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर गिल के आउट होने से स्तब्ध थे और उन्होंने इसे 'आत्मघाती' बताया. उन्होंने यह भी कहा कि मैच के लिहाज से यह भारत के लिए एक बड़ा झटका था.

गावस्कर ने गिल के रन ऑउट पर कहा

गावस्कर ने अपने विश्लेषण के दौरान कहा, "यह आत्मघाती था. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. जब वह सिंगल लेने की कोशिश कर रहे थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था. सच कहूँ तो उसमें कोई रन नहीं था. इसलिए यह एक बहुत बड़ा झटका है और आप इसे देख ही सकते हैं. वह उम्मीद के विपरीत उम्मीद कर रहे थे कि गेंदबाज़ स्टंप्स को मिस कर देगा."

मैच की बात करें तो, बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण दूसरे सत्र में केवल छह ओवर ही फेंके जा सके, जिसके दौरान भारत ने कप्तान शुभमन गिल को आउट कर दिया और चाय तक उसका स्कोर तीन विकेट पर 85 रन हो गया. बारिश के कारण लंच जल्दी कराने के बाद, भारत ने दूसरे सत्र की शुरुआत दो विकेट पर 72 रन से की, लेकिन गिल अपने व्यक्तिगत स्कोर में छह रन जोड़ने के बाद 21 रन पर रन आउट हो गए. दूसरे सत्र में फिर से बारिश ने खलल डाला और चाय का विश्राम बाद में लिया गया.

साई सुदर्शन और करुण नायर क्रमशः 28 और 0 रन बनाकर खेल रहे थे जब बारिश ने खेल बाधित किया. भारत ने दूसरे सत्र में छह ओवरों में एक विकेट खोकर 13 रन जोड़े. पहले सत्र में, इंग्लैंड ने दो विकेट लिए, जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (2) को तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन ने विकेट के सामने लपक लिया. इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने केएल राहुल (40 गेंदों पर 14 रन) को आउट करके भारत का स्कोर दो विकेट पर 38 रन कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com