विज्ञापन

ये नए भारत की पहचान... गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखकर बोले उमर अब्दुल्ला, पीएम ने खुशी जताई

गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखकर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि यह प्रतिमा इतनी भव्य होगी... यह नए भारत की एक बड़ी पहचान है.

ये नए भारत की पहचान... गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखकर बोले उमर अब्दुल्ला, पीएम ने खुशी जताई
  • सीएम उमर अब्दुल्ला ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखकर कहा, सोचा नहीं था कि यह प्रतिमा इतनी भव्य होगी.
  • साबरमती रिवरफ्रंट पर मॉर्निंग वॉक करके उन्होंने इसे सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बताया.
  • पीएम मोदी ने उमर अब्दुल्ला के गुजरात दौरे पर कहा, ये लोगों को देश में घूमने के लिए प्रेरित करेगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

गुजरात दौरे पर आए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साबरमती रिवरफ्रंट और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी समेत कई जगहों का दौरा किया और इनकी दिल खोलकर तारीफ की. गुरुवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करने के बाद उमर ने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि यह प्रतिमा इतनी भव्य होगी. इससे पहले, अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर मॉर्निंग वॉक करने के बाद उन्होंने इसे सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बताया था. उमर के गुजरात दौरे पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उनके दौरे से अन्य भारतीयों को देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने की प्रेरणा मिलेगी. 

'सोचा नहीं था, इतनी भव्य होगी प्रतिमा'

दो दिन के गुजरात दौरे पर आए उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नर्मदा डैम का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखकर उमर ने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि यह प्रतिमा इतनी भव्य होगी. इसे देखकर ही समझा जा सकता है कि यह किस सोच और भाव से बनाई गई है. सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें हम आयरन मैन ऑफ इंडिया के नाम से जानते हैं, उनके लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि है. यह नए भारत की एक बड़ी पहचान है.

'काश जम्मू-कश्मीर में नर्मदा डैम जैसा प्रोजेक्ट बना पाते'

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने नर्मदा डैम परियोजना की भी सराहना की और कहा कि यह गुजरात की जीवनरेखा है. सोचिए, इस डैम के जरिए कच्छ जैसे इलाकों में पानी पहुंचाया जा रहा है, जहां कभी सूखे और रेत के अलावा कुछ नहीं था. अब वहां खेती हो रही है. लोगों की जिंदगी बदल रही है.

उमर ने जम्मू-कश्मीर की परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे लिए दुर्भाग्य की बात रही है कि जम्मू-कश्मीर में हम ऐसे प्रोजेक्ट की कल्पना भी नहीं कर सके. हमें कभी पानी रोकने की इजाजत नहीं दी गई. अब जब सिंधु जल संधि को रोका गया है तो उम्मीद है कि भविष्य में जम्मू-कश्मीर में भी ऐसे प्रोजेक्ट्स होंगे, जिससे न तो बिजली की कमी होगी और न ही पीने के पानी की.

'साबरमती रिवरफ्रंट सबसे खूबसूरत जगहों में से एक'

उमर अब्दुल्ला इससे पहले अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर मॉर्निंग वॉक करते नजर आए थे. उन्होंने साबरमती रिवरफ्रंट को सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बताया. रिवरफ्रंट पर दौड़ लगाने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक टूरिजम प्रोग्राम के सिलसिले में अहमदाबाद में रहते हुए मैंने यहां होने का फायदा उठाया और प्रसिद्ध साबरमती रिवरफ्रंट सैरगाह पर सुबह दौड़ लगाई.

उन्होंने साबरमती रिवरफ्रंट की तारीफ करते हुए कहा कि यह उन सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां मैं दौड़ पाया हूं. इतने सारे अन्य पैदल यात्रियों और धावकों के साथ दौड़ना मेरे लिए खुशी की बात थी. मैं अद्भुत अटल पैदल पुल के पास से भी दौड़ा.

पीएम मोदी बोले, उमर की यात्रा लोगों को प्रेरित करेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के गुजरात दौरे पर खुशी जाहिर की. पीएम ने एक्स पर लिखा, 'कश्मीर से केवड़िया तक... उमर अब्दुल्ला को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ का आनंद लेते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करते हुए देखकर अच्छा लगा.  स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की उनकी यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है. उनकी यात्रा साथी भारतीयों को देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करेगी.

गुजरात के सीएम ने पीएम मोदी की देन बताया

उमर अब्दुल्ला के तारीफ वाले ट्वीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि उमर अब्दुल्ला, साबरमती रिवरफ्रंट और अटल फुटब्रिज पर आपके अनुभव के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा. ये प्रतिष्ठित स्थल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को दर्शाते हैं, जिनके समावेशी, टिकाऊ और जन-केंद्रित शहरी विकास पर दृढ़ संकल्प ने न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे देश के शहरों को नया रूप दिया है.

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार शाम को गांधीनगर में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की. दोनों नेताओं के बीच अंतर्राज्यीय सहयोग मजबूत करने, पर्यटन को बढ़ावा देने और समावेशी विकास को लेकर चर्चा हुई. उमर अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोग जम्मू कश्मीर आना पसंद करते हैं. हमें उम्मीद है कि गुजरात से बड़ी संख्या में पर्यटक फिर जम्मू कश्मीर में आना शुरू करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com