Uttarakhand Panchayat Chunav Result: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का रिजल्ट आज घोषित हो गया. इस चुनाव में 69.16 फीसद मतदान हुआ, जिसमें 64.23 फीसद पुरुष और 74.42 फीसद महिलाओं ने हिस्सा लिया. महिलाओं का उच्च मतदान प्रतिशत राज्य में उनकी बढ़ती राजनीतिक जागरूकता को दिखाता है. नैनीताल जिले में 74.25 फीसद मतदान हुआ, जो राज्य औसत से अधिक है और लोगों की चुनावी सक्रियता को दिखाता है. जानिए कहां कौन जीत रहा है.
UPDATES...
बागेश्वर के लच्छू भाई की प्रेरणादायक जीत
उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना आज संपन्न हुई और इस चुनाव में बागेश्वर जिले के क्षेत्र पंचायत गढ़खेत, गरुड़ से लच्छू भाई ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) के पद पर शानदार जीत हासिल की है. उनकी इस जीत ने न केवल उनके समर्थकों, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक नई उम्मीद जगाई है.
पौड़ी में 22 साल की साक्षी ने जीत दर्ज की
पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के कुई गांव को भी सबसे युवा प्रधान मिली हैं. 22 वर्षीय साक्षी ने देहरादून से बी.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव लौटकर पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया. उन्होंने अपनी तकनीकी समझ और शहरी अनुभव का इस्तेमाल गांव के समग्र विकास के लिए करने की बात कही है. साक्षी का सपना गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है, जिससे गांव वालों में बदलाव की एक नई उम्मीद जगी है.
Uttarakhand Panchayat Result Live: चोरगलिया आमखेड़ा अपडेट
Uttarakhand Panchayat Result Live: उधम सिंह नगर अपडेट
ब्लॉक सितारगंज (ग्राम प्रधान)
ग्राम सुरेंद्र नगर - सुमन
ग्राम गुरुग्राम - वितिका मिस्त्री
ग्राम गोविंदनगर - साधना राय
ग्राम अरविंद नगर - दीपा घरामी
ग्राम बरकी डांडी - बलबीर कौर
Uttarakhand Panchayat Result Live: टिहरी से अपडेट
टिहरी के भुत्सी जिला पंचायत सीट से सीता मनवाल जीती
सीता मनवाल का पहले नामांकन आरओ ने किया था निरस्त
हाइकोर्ट ने सीता मनवाल नामांकन सही पाया
112 वोटों से जिला पंचायत सीट जीती सीता मनवाल
Uttarakhand Panchayat Result Live: उत्तराखंड पंचायत चुनाव अपडेट
Uttarakhand Panchayat Result Live: उत्तराखंड पंचायत चुनाव अपडेट
Uttarakhand Panchayat Result Live: प्रियंका नेगी सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान बनीं
चमोली में प्रियंका नेगी सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान बनीं.
महज 21 साल की उम्र में गांव की जिम्मेदारी संभालेंगी.
गैरसैंण विकासखंड के आदर्श ग्राम सारकोट की प्रियंका नेगी ने राजनीति शास्त्र से ग्रेजुएशन किया है.
उनके, पिता राजेंद्र नेगी इससे पहले 2 बार ग्राम सभा सारकोट के प्रधान रह चुके हैं
सारकोट गांव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोद लिया हुआ है
Uttarakhand Panchayat Result Live: चुनाव की काउंटिंग भारी बारिश के बीच जारी
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की काउंटिंग भारी बारिश के बीच जारी है. अब तक प्रधान ग्राम पंचायत के 7499 पदों में से 3578 पदों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,974 पदों में से 844 के परिणाम आ चुके हैं. जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों में से 20 के परिणाम आ गए हैं.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: डोईवाला ब्लॉक में पंचायत चुनाव की मतगणना के दो राउंड हुए पूरे
● 15 ग्राम प्रधान के नतीजे आए सामने
● 6 क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी भी हुए विजय
● जिला पंचायत में भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर
देहरादून : रायगी सदस्य जिला पंचायत सीट अपडेट
देहरादून के रायगी सदस्य जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्याम सिंह चौहान जीते
पिथौरागढ़ : पांखु जिला पंचायत सीट अपडेट
पिथौरागढ़ के पांखु जिला पंचायत सीट से बीजेपी के बागी दिनेश आर्या की पत्नी बिमला आर्या जीत को मिली हैं.
पंचायत चुनाव अपडेट
पंचायत चुनाव : ऊधम सिंह नगर अपडेट (काशीपुर ब्लॉक)
पहले राउंड के बाद काशीपुर विकास खंड के 34 ग्राम प्रधानों में से 9 ग्राम प्रधान जीते
● गुलजारपुर ग्राम -करनजीत कौर
● कुंडेश्वरी - से पायल
● कनकपुर - सुखविंदर कौर
● गुलड़िया - तबस्सुम वारसी
● खरमासा - हंसी पंत
● गोपीपुरा - विनीता
● चांदपुर - तारावती
● कटैया - इकरा
● खरमासी - विनय कुमार
उधम सिंह नगर (अपडेट) रुद्रपुर ब्लाक
ग्राम प्रधान
● ग्राम - तुर्कागोरी - कुमारी रोली
● ग्राम- जवाहर नगर- तारा पांडेय
● ग्राम - खमियां नंबर 4 - वचुली देवी
● ग्राम - खमियां नंबर 2 - कविता तिवारी
● ग्राम - खमिया 1 -दीपा कंडपाल
● ग्राम - गड़ेरियाबाग - सशिकला यादव
● ग्राम - छतरपुर - निर्विरोध
काशीपुर विकास खंड के बीडीसी सदस्यों की पहली सूची, विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में हर्ष की लहर
● गोपीपुरा से – मुकेश पुत्र जियालाल
● धकियाकला से – विकास पुत्र भागमल
● गुलरिया से – जैवा वी पत्नी नूर हसन
● कटैया से – उमेश कुमार पुत्र शीशपाल
● कुंदेश्वरी प्रथम से – सविता पत्नी संजीव
● कुंदेश्वरी द्वितीय से – अनिता पत्नी धर्मपाल
जसपुर ब्लॉक से क्या अपडेट
- जसपुर के रायपुर से प्रधान पद के प्रत्याशी दिलशाद ने जीत दर्ज की
- ग्राम पंचायत गुल्लरगोजी से ग्राम प्रधान पद पर आरती ने जीत दर्ज की
नैनीताल के भीमताल में पंचायत चुनाव अपडेट
- भीमताल ब्लॉक जंगलीयागांव से तीसरी बार प्रधान पद पर राधा कुलयाल ने जीत दर्ज की. पांडे गांव भाकर नवीन चंद्र ने194 वोट से जीत हासिल की.
- मलवाताल से लक्ष्मण सिंह गंगोला 35 वोट से जीत
- चुनौती से जितेंद्र चुनौतियां प्रधान बने
- सौंनगांव से मुकेश पलाडिया प्रधान बने
- लीला पलाडिया पिंनोरो से
- खारोला पांडे ग्राम सभा से ममता प्रधान बनी
क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लेकर दो गुटों में हुई झड़प, पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा
उधम सिंह नगर के गदरपुर से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने कब्जे को लेकर दो गुट हुए आमने-सामने हो गए, दोनों पक्षों में झड़प भी हुई. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षो को इधर उधर किया. इस दौरान रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने कहा है कि कांग्रेस की मनदीप कौर ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदार है जो बुकसोरा सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुई है.
मनदीप कौर के भतीजे गगनदीप सिंह जबरदस्ती क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपनी गाड़ी में बैठा रहा था जिसको लेकर भाजपा कर्यकर्ताओं ने विरोध किया, इसके बाद दोनों गुटों में आपसी झड़प हुई. जहां रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ज्योति ग्रोवर को समर्थन कर रहे है तो वही गदरपुर विधायक अरविन्द पांडे और कांग्रेस नेता राजेंद्रपाल सिंह मनदीप कॉर को समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं.
पौड़ी गढ़वाल - यमकेश्वर छेत्र पंचायत चुनाव परिणाम
- ढांसी - धर्मेन्द्र सिंह
- नांद मल्ला - रामचन्द्र
- माला - सरोप सिंह
- भादसी - स्वाती देवी
मंगरोली जिला पंचायत सीट पर कौन जीता
मंगरोली जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह विजय हुए. जिन्होंने महज 297 वोट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को शिकस्त दी.
गैरसैंण पंचायत चुनाव परिणाम
- घंडियाल ग्राम सभा से प्रधान पद पर सचिन कुमार 14 मतों से विजयी
- सारंग्वाड़ ग्राम सभा से प्रधान पद पर सुरेन्द्र सिंह 101 मतों से विजयी
- पज्याणा ग्राम सभा से प्रधान पद पर अंकिता देवी 13 मतों से विजयी
- डुग्री ग्राम सभा से प्रधान पद पर सीमा देवी 20 मतों से विजयी
- परवाड़ी ग्राम सभा से प्रधान पद पर ज्योती देवी 108 मतों से विजयी
जिला टिहरी गढ़वालः 18 प्रधानों के नतीजे आए
- जिला टिहरी गढ़वालः 18 प्रधानों के नतीजे आए
- जौनपुर ब्लॉक में 8 ग्राम पंचायतों में प्रधानों का रिजल्ट हुआ जारी,
- ग्राम पंचायत मझगांव गांव प्रधान पद पर गोपाल सिंह 336 मतों से विजयी
- ग्राम पंचायत सेमवाल गांव में लक्ष्मी देवी 147 मतों से विजयी
- ग्राम पंचायत उनियाल गांव में विनीता देवी 286 मतों से विजयी
- ग्राम पंचायत जाडगांव से ओंकार सिंह विजयी
- नवागांव ग्राम पंचायत में सुमति देवी विजयी
- ग्राम पंचायत मरोड़ा में सरोप सिंह 195 मतों से विजयी
- ग्राम पंचायत हटवाल गांव में करिश्मा 325 मतों से विजयी
- ग्राम पंचायत भूत्सी से दीवान सिंह विजयी
चमोली के नारायणबगड़ में किसने मारी बाजी
चमोली के नारायणबगड़ में ग्राम पंचायत कोट के प्रधान पद पर एक वोट से जीत हासिल की. जिन्होंने देवी ने कुलदीप सिंह को एक वोट से हराया.
चमोली जिला मंडल घाटी में सबसे कम उम्र के प्रधान टॉस से बने
चमोली जिला मंडल घाटी में सबसे कम उम्र के प्रधान टॉस से बने. दशौली के बणद्वारा के 23 साल के नितिन प्रधान बने.
काशीपुर ब्लॉक से क्या अपडेट
- काशीपुर के कुंडेश्वरी प्रधान पद की प्रत्याशी पायल ने जीत दर्ज की
- ग्राम पंचायत गुलजारपुर से ग्राम प्रधान पद पर करनजीत कौर ने जीत दर्ज की
हल्द्वानी : गौलापार चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट से कौन जीता
हल्द्वानी : गौलापार चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट विजयी हुई, जिन्होंने बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल को 2 हजार से अधिक मत से चुनाव हराया.
कौन कहां से जीता
- सुंदर पुर रैकवाल से उमा रैकवाल ने जीत हासिल की.
- जगतपुर से यशवंत सिंह कार्की भी विजयी हुए
प्रधान पर पर कौन कहां से आगे, यहां जानें
- नया गांव कटान: प्रधान पद पर : गजेंद्र प्रसाद, लगभग 90 वोटो से
- खानवाल कटान: प्रधान पद पर पूनम जांगी, लगभग 180 वोट से आगे
चोरगलिया में भाजपा प्रत्याशी की बड़ी हार
- हल्द्वानी के गौलापार में चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी अनीता बेलवाल को बड़े अंतर से चुनाव हराया है. उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी जनता और पति अर्जुन बिष्ट के संघर्ष और कड़ी मेहनत को दिया है.
- उनका कहना है कि वो गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करेंगी. निर्दलीय लीला बिष्ट ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल की पत्नी अनीता बेलवाल को बड़े अंतर से चुनाव हराकर जीत दर्ज की है। इस बार पंचायत चुनाव में अधिकतर महिला प्रत्याशी जीत दर्ज कर रही है.
उत्तराखंड पंचायत चुनाव अपडेट
- 12 जनपदों में जिला पंचायत सदस्य के 7 परिणाम घोषित
- 358 पदों पर हो रहा था चुनाव
- क्षेत्र पंचायत के 2974 पदों पर हुए चुनाव में से अब तक 269 परिणाम घोषित
- प्रधान ग्राम पंचायत में 7499 पदों पर चुनाव हुए थे, जिसमें 1702 पदों पर परिणाम घोषित
पंचायत चुनाव उधम सिंह नगर अपडेट
पंचायत चुनाव अपडेट, उधम सिंह नगर, विकास खण्ड जसपुर पहले राउंड में
- ग्राम - मेघावाला - प्रदीप कुमार
- ग्राम - पतरामपुर - हरिओम राठौड़
- ग्राम - आमका - तैमूर पठान
- ग्राम - मनोरथपुर - बलविंदर कौर
- ग्राम - भोगपुर - राजवीर कौर
- ग्राम - हजीरो - वीरप्रीत कौर
- क्षेत्र पंचायत सदस्य
- पतरामपुर - हीना
- हजीरो - त्रिलोचन सिंह
- बडियोवाला - आसमीन जंहा
- मेघावाला - शहनवाज
- मनोरथपुर- जसविंदर सिंह
जिलापंचायत सदस्य
पतरामपुर जिला पंचायत
कांग्रेस - रजनी 1300 वोटो से भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कौर से आगे
जसपुर पंचायत चुनाव रिजल्ट LIVE: बीजेपी समर्थित प्रत्याशी हरिओम सिंह की जीत
जसपुर विकास खंड के पतरामपुर ग्राम से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी हरिओम सिंह ने जीत दर्ज की है.
रुद्रपुर विकासखंड ग्राम प्रधान चुनाव रिजल्ट LIVE: शुरुआती रुझान में बीजेपी समर्थक प्रत्याशी का परचम
रुद्रपुर विकासखंड से खामियां नंबर-1 से दीपा कांडपाल ने अपनी प्रतिद्वंदी दीपा पाखवाल को 131 वोटो से हराया. वही ग्राम खामियां नंबर-2 से भाजपा समर्थक कविता तिवारी 40 वोटों से जीती हैं. इस गांव में पिछले तीस वर्ष से कांग्रेस समर्थक प्रत्याशी ही चुनाव जीत रहे थे. जीत के बाद कविता तिवारी ने कहा कि वह क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने और फसलों को गोवंश से बचाने के दिशा में कार्य करेंगी.
रुद्रपुर विकासखंड ग्राम प्रधान चुनाव रिजल्ट LIVE: पहले ही रुझान में महिला प्रत्याशी जीतीं
रुद्रपुर विकासखंड से ग्राम प्रधान पद के रिजल्ट आने शुरू हो गए है. शुरुआती दौर के परिणाम में चारों ग्राम प्रधान सीटों पर महिलाओं ने बाजी मारी है. शांतिपुरी खामियां नंबर-1 से दीपा कांडपाल और खामियां नंबर दो से कविता तिवारी ग्राम प्रधान चुनी गई है. इसके अलावा जवाहर नगर से तारा पांडे, शांतिपुरी खामियां नंबर तीन से मोहिनी देवी जीती है.
Uttarakhand panchayat chunav result Live: देहरादून में वोटों की गिनती जारी
देहरादून में पंचायत चुनाव के लिए मतगणना लगातार जारी है. अधिकारी लगातार वोटों की गिनती कर रहे हैं.
#WATCH | देहरादून, उत्तराखंड | देहरादून में पंचायत चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2025
वीडियो मतगणना केंद्र से है। pic.twitter.com/4qbqikaJnu
Uttarakhand panchayat chunav result Live 74.42 फीसद महिलाओं ने डाले थे वोट
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तराखंड पंचायत चुनाव में 69.16 फीसद मतदान हुआ, जिसमें 64.23 फीसद पुरुष और 74.42 फीसद महिलाओं ने हिस्सा लिया. महिलाओं का उच्च मतदान प्रतिशत राज्य में उनकी बढ़ती राजनीतिक जागरूकता को दिखाता है.
Uttarakhand panchayat chunav result Live: मतगणना केंद्रों पर 8,926 पुलिसकर्मी तैनात
मतगणना के लिए 5,024 कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जबकि सुरक्षा के लिए 8,926 पुलिसकर्मी मतगणना केंद्रों पर ड्यूटी दे रहे हैं.
Uttarakhand panchayat chunav result Live: वोटों की गिनती जारी
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. राज्यभर में 10,915 पंचायत पदों के लिए मतगणना जारी है, जिसमें 34,151 उम्मीदवारों का भाग्य तय होगा.