विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2024

अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी ने PM मोदी को दी बधाई, कहा - दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ेगा विकसित भारत का अभियान

अदाणी फाउंडेशन की चेयपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार शपथ लेने पर बधाई दी है.

अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी ने PM मोदी को दी बधाई, कहा - दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ेगा विकसित भारत का अभियान
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राष्‍ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी अपनी पत्‍नी और अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी (Dr. Priti Adani) के साथ राष्‍ट्रपति भवन में मौजूद थे. प्रीति अदाणी ने लगातार तीसरी बार शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में पिछले 10 सालों में भारत ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है.

प्रीति अदाणी ने एक एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, "ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल की शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई. आपके कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है और हमें विश्वास है कि आगामी वर्षों में आपका ‘विकसित भारत' अभियान दुगनी रफ्तार से आगे बढ़ेगा."

राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद थे. इस दौरान शाहरुख खान ने समारोह के दौरान गौतम अदाणी और प्रीति अदाणी से मुलाकात की. 

कई राजनेताओं ने दी है पीएम मोदी को बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर नीतीश कुमार, पुष्कर सिंह धामी, हिमंता बिस्वा सरमा, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, तेजस्वी सूर्या समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी को बधाई दी है. 

लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 293 सीटों पर जीत दर्ज की है और बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. इन चुनावों में भाजपा को 240 सीटों पर जीत मिली है. 

ये भी पढ़ें :

* कौन हैं नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह, जो केंद्र में बने पहली बार मंत्री...
* कभी नीतीश ने बनाया था CM, अब मिली 'मोदी टीम में जगह, संघर्षों से भरा रहा जीतन राम मांझी का जीवन
* ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर बने मोदी कैबिनेट में मंत्री, जानिए कैसा रहा है उनका राजनीतिक करियर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com