विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2022

दिल्ली में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’में शामिल हो सकते हैं अभिनेता कमल हासन

पिछले सप्ताह एमकेएम के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कमल हासन ने कहा था कि उन्हें राहुल गांधी ने आमंत्रित किया है और वह 24 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ में भाग लेंगे.

दिल्ली में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’में शामिल हो सकते हैं अभिनेता कमल हासन
नई दिल्‍ली:

अभिनेता से नेता बने कमल हासन, कुछ स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्य और कांग्रेस के शीर्ष नेता शनिवार को राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' के दिल्ली चरण में शामिल हो सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक सूत्र ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सांसद, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्य और मक्कल निधि मय्यम (एमकेएम) के अध्यक्ष कमल हासन राष्ट्रीय राजधानी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकते हैं.''पिछले सप्ताह एमकेएम के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए हासन ने कहा था कि उन्हें राहुल गांधी ने आमंत्रित किया है और वह 24 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' में भाग लेंगे.कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 40,000 से 50,000 यात्रियों के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की संभावना है.

चौधरी ने कहा, ‘‘ यात्रा सुबह लगभग छह बजे बदरपुर बॉर्डर से प्रवेश करेगी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे. इसके बाद हम अपोलो अस्पताल से होते हुए आश्रम की ओर चलेंगे. उसके बाद यात्री भोजनावकाश के बाद कुछ देर आराम करेंगे. हम दोपहर एक बजे आश्रम से अपनी यात्रा फिर से शुरू करेंगे.''उन्होंने कहा कि भोजनावकाश के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी और निजामुद्दीन की ओर बढ़ेगी और फिर इंडिया गेट सर्किल-आईटीओ-दिल्ली कैंट-दरियागंज से लाल किले की ओर बढ़ेगी.

इसके बाद राहुल गांधी और कुछ यात्री कार से राजघाट, वीरभूमि और शांतिवन जाएंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

ये भी पढ़ें-

  1. "नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन को मंज़ूरी, देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल
  2. "'बैंड बाजा बारात' गैंग का भंडाफोड़: लाखों रुपए में सालभर के लिए बच्चे लेते थे ठेके पर, फिर शादियों में करवाते थे चोरी
  3. "दिल्ली नगर निगम : AAP की शैली ओबेरॉय मेयर पद की उम्मीदवार, आले मोहम्मद इकबाल होंगे डिप्टी मेयर प्रत्याशी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: