
- अभिनेता और राज्यसभा सांसद कमल हासन ने NEET परीक्षा और सनातन विचारधारा पर तीखा हमला बोला है
- कमल हासन ने कहा कि शिक्षा तानाशाही और सनातन जैसी जंजीरों को तोड़ने का सबसे प्रभावी हथियार है
- कमल हासन ने NEET परीक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं
अभिनेता और राज्यसभा सांसद कमल हासन ने एक बार फिर NEET परीक्षा और सनातन विचारधारा पर तीखा हमला बोला है. कमल हासन ने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है जो तानाशाही और सनातन जैसी जंजीरों को तोड़ सकती है. कमल हासन ने नीट परीक्षा पर भी जमकर हमला बोला. कमल हासन ने कहा कि 2017 से लागू इस कानून ने हजारों बच्चों को मेडिकल शिक्षा से वंचित कर दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह ताकत है जिससे कानून बदला जा सकता है. यह सिर्फ एक हथियार नहीं, बल्कि वह औजार है जिससे देश को नया आकार दिया जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा, “कुछ और चीजें हाथ में लेने से जीत नहीं मिलेगी। बहुसंख्यक मूर्ख तुम्हें हरा देंगे. हमें मिलकर एकजुट होना होगा. कमल हासन के इस बयान को तमिलनाडु में NEET परीक्षा के खिलाफ लंबे समय से चल रहे विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है. राज्य सरकार का कहना है कि यह परीक्षा ग्रामीण और गरीब छात्रों के लिए बाधा बन गई है, जबकि केंद्र सरकार इसे मेरिट आधारित चयन का जरिया मानती है.कमल हासन पहले भी सनातन पर टिप्पणी कर चुके हैं और उन्होंने इसे पेरियार की विचारधारा से जोड़ते हुए कहा था कि यह विचारधारा सामाजिक असमानता को बढ़ावा देती है.
ये भी पढ़ें-: बिहार SIR पर अर्जी देने वाले सांसद ही फर्जीवाड़े में घिरे, पत्नी के 2-2 वोटर आईडी पर उठे सवाल
एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म पर दिए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. नितेश राणे ने कहा कि आह्वाड जहां से चुनकर आते है वो जिहादियों का हेड क्वार्टर है.राणे ने जितेंद्र आह्वाड को जीतुद्दीन कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिहादियों को खुश करने के लिए वो हिन्दू और सनातन को गाली देते हैं.राणे ने सवाल पूछा कभी किसी मुस्लिम को अपने धर्म को गाली देते सुना है क्या तो सवाल है जिस धर्म से आते है जीतुद्दीन यानी कि जितेंद्र आह्वाड उस धर्म को गाली क्यों देते है?
इसलिए इनके जैसे नालायक ऐसे बोलते है। शरद पवार और सुप्रिया सुले बताए कि क्या आह्वाद का समर्थन वो करते है क्या? जितेंद्र आव्हाड ने कहा, सनातन धर्म के अनुयायियों ने सावित्रीबाई फुले पर गोबर और गंदगी फेंकी. शाहू महाराज की हत्या की साजिश रची. डॉ. अंबेडकर को पानी पीने या स्कूल जाने की इजाजत नहीं दी. लोगों को सनातन धर्म और उसकी विचारधारा को विकृत कहने में संकोच नहीं करना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं