विज्ञापन
This Article is From May 07, 2025

आतंकवादियों के खिलाफ और भी कार्रवाई होगी... NDTV से बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है. एनडीटीवी से खास बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ अभी और भी कार्रवाई होगी.

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में 100 किमी अंदर तक घूसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले में 70 से 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान बौखलाहट में है. दूसरी ओर भारत सरकार और भारतीय सुरक्षा बल आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि आतंकवादी केवल 9 ही जगह नहीं है, और भी कारवाई होगी.

पाकिस्तान जो भी कार्रवाई करेगा, हम उसका करारा जवाब देंगेः जीतन राम मांझी

दरअसल बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी NDTV से खास बातचीत कर रहे थे. इसी बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादी केवल 9 जगह ही हो ये संभव नहीं है, इसलिए आतंकियों के खिलाफ और कारवाई होगी. पाकिस्तान जो भी जवाबी कार्रवाई करेगा हम उसका करारा जवाब देंगे.   

जीतन राम मांझी बोले- किसी देश या सैनिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं

ऑपरेशन सिंदूर पर जीतन राम मांझी ने संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमने जबाबी कारवाई किया, हम संतुष्ट हैं मगर और भी कारवाई होगी. हम इतने से संतुष्ट नहीं है. जीतन राम मांझी ने सेना का आभार जताया. उन्होंने यह भी कहा कि हमने ये कारवाई किसी देश या सैनिक के खिलाफ नहीं किया है.

मालूम हो कि एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के जरिए जो कायराना हरकत कराई गई है, उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी व्यथित हैं. उन्होंने बिहार की धरती मधुबनी से दुनिया को संदेश दिया.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मधुबनी से 70 शब्दों के अंग्रेजी संदेश में दुनिया को बताया कि पहलगाम हमला जिन्होंने किया है और जिन्होंने करवाया है, उनपर हम ऐसा हमला करेंगे कि उनको भी इस बात की कल्पना नहीं होगी कि उनके साथ ऐसा हो सकता है. 

कब होगा प्रहार, इस सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि कोई भी काम सिस्टमैटिक तरीके से होता है, जल्दबाजी में कोई काम नहीं होता है. इसलिए पहले सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के अलावा कई और कदम उठाए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com