Maharashtra News: महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेलू कस्बे में मंगलवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना में 3 लड़कियों सहित 4 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पूरी घटना उस समय हुई जब छात्र अपनी ट्यूशन क्लास से घर लौट रहे थे.
CCTV में कैद हुई दुर्घटना
यह भीषण हादसा सेलू स्थित पुलिस स्टेशन रोड पर हुआ. घटना के समय छात्र पैदल चल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों छात्र सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
महाराष्ट्र के वर्धा में तेज रफ्तार कार ने मारी स्कूली छात्रों को टक्कर! 4 घायल#Maharashtra pic.twitter.com/IMYBjXn55C
— NDTV India (@ndtvindia) December 16, 2025
नागरिकों ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद स्थानीय नागरिकों ने तुरंत मानवता दिखाते हुए घायलों की मदद की. लोगों ने फौरन चारों घायल छात्रों को उठाया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. छात्रों का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सेलू पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सेलू पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब तेज रफ़्तार कार चालक की तलाश कर रही है और यह पता लगा रही है कि क्या चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था या वह नशे में था.
ये भी पढ़ें:- टार्च की रोशनी में 'धायं-धायं'! UP पुलिस ने बच्चे के अपहरणकर्ता को गोली मारकर दबोचा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं