विज्ञापन
54 minutes ago
चंडीगढ़:

Punjab Local Body Election Result Live: पंजाब में निकाय चुनाव रिजल्ट आना शुरू हो गए हैं. पंजाब की जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के लिए हुए चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है. अभी तक के नतीजों में आम आदमी पार्टी आगे दिख रही है,जबकि कांग्रेस और अकाली दल काफी पीछे हैं. पंजाब जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए 141 स्थानों पर फैले 154 केंद्रों पर मतगणना हो रही है.मतदान बैलेट पेपर से हुआ था. इसके कारण मतगणना में अधिक समय लग सकता है. 347 जिला परिषद और 2838 पंचायत समिति सीटों पर चुनाव मैदान में थे.पंजाब में ब्लॉक कमेटी की 2682 सीट और जिला परिषद की 342 सीट पर वोटिंग हुई थी. ब्लॉक की सीटों पर 8,314 उम्मीदवार मैदान में थे. जिला परिषद की सीटों के लिए 1265 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी. दोनों चुनावों में 196 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. पंजाब निकाय चुनाव में 13 दिसंबर को हुई वोटिंग में 48 फीसदी मत पड़े थे. राज्य चुनाव आयोग कुछ जगहों पर मामूली झड़पों के अलावा शांतिपूर्ण मतदान का दावा किया था. रोपड़ निकाय चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. उसके उम्मीदवार को 969 वोट मिले हैं और प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को 531 वोट मिले हैं.

Punjab Nikay Chunav Result Live Updates: 

Punjab Nikay Chunav Result Live: लुधियाा के साहनेवाल में अकाली दल की जीत

शिरोमणि अकाली दल ने लुधियाना के साहनेवाल में 11 जीत के साथ शानदार जीत दर्ज की. लुधियाना के साहनेवाल चुनाव क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के 11 उम्मीदवारों ने ब्लॉक समिति चुनाव जीते हैं.

बटाला ब्लॉक समिति चुनाव की बात करें तो रूपनगर से पुलकित कुमार और जॉन नंबर 7 हुसैनपुर से आप उमीदवार मलकीत सिंह जीते. बटाला ब्लॉक से कांग्रेस उम्मीदवार मनोहर सिंह ने कलेर गांव से 215 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदेव सिंह को हराया, जो पहले इस चुनाव में उम्मीदवार थे.

Punjab Local Body Election Results Live Updates: राजपुरा ब्लॉक समिति चुनाव परिणाम

राजपुरा में चंदू माजरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमरजीत ने चुनाव जीता है. राजपुरा ब्लॉक समिति चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जलालपुर से जीत हासिल की.राजपुरा के बसंतपुरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की.राजपुरा के गांव जलालपुर में ब्लॉक समिति चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की.

Punjab Local Body Election Results Live Updates: वकीलनवाला जिला परिषद जोन से जिला परिषद सीट जीती

शंकर कटारिया ने जीरा विधानसभा क्षेत्र के वकीलनवाला जिला परिषद जोन से जिला परिषद सीट जीती. विधायक नरेश कटारिया के पुत्र शंकर कटारिया ने 1,447 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. पायल जारगारी ब्लॉक समिति जोन से एसएडी उम्मीदवार की जीत हुई है. पायल के जारगारी ब्लॉक समिति जोन से एसएडी उम्मीदवार बीबी जगपाल कौर विजयी रहीं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 31 वोटों के अंतर से हराया.

Punjab Local Body Election Results Live Updates: जालंधर जिला परिषद चुनाव परिणाम

जिला परिषद जालंधर ट्रेंड: 18

Total seats:21

AAP          5 

INC            7 

SAD           1 

BSP            5

BJP            0

Others       0

अमृतसर की ब्लॉक समिति मजीठा से शिरोमणि अकाली दल ने अपना खाता खोला

अमृतसर की ब्लॉक समिति मजीठा के अनुसार यहां से शिरोमणि अकाली दल की ब्लॉक समिति भोमा ज़ोन-3 की उम्मीदवार सुखपाल कौर पत्नी गुरिंदर सिंह ने 23 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.

Punjab Local Body Election Results Live Updates: बरनाला के शैहना ब्लॉक के चार जोन के नतीजे

भगतपुरा जोन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लवदीप सिंह विजेता, कांग्रेस प्रत्याशी को 291  वोट से हराया 

शैहना जोन से शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी गगनदीप कौर विजेता. कांग्रेस प्रत्याशी को 502 वोट से  हराया.आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर रही 

संधू कलां जोन से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार करमजीत कौर विजेता. अकाली दल की प्रत्याशी को 48 वोट से हराया 

नैनेवाल जोन से शिरोमणि अकाली दल सुरिंदर कौर विजेता. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 316 वोट से हराया 

पंजाब निकाय चुनाव रिजल्ट में आप की आंधी, कांग्रेस और अकाली दल को पीछे छोड़ा

पंजाब निकाय चुनाव रिजल्ट में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और अकाली दल पर बढ़त बना ली है. 

आप-289

अकाली-14

कांग्रेस-40

बीजेपी-1

अन्य -28

(कुल सीटों का परिणाम)

Punjab Local Body Election Results LIVE: अमृतसर चुनाव में AAP ने मारी बाजी

ब्लॉक समिति अजनाला के जोन जगदेव खुर्द से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रणजीत सिंह ने चुनाव जीत लिया है. विधानसभा हलका अजनाला के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक समिति ज़ोन जगदेव खुर्द से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रणजीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी शिरोमणि अकाली दल (बादल) के उम्मीदवार बलराज सिंह को 426 वोटों के अंतर से हराकर चुनाव में जीत हासिल की है.

Punjab Zila Parishad and Panchayat Samiti Chunav Parinam: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत चुनाव समिति में आप की आंधी

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में आम आदमी पार्टी की आंधी दिख रही है. अभी तक घोषित नतीजों में भगवंत मान की अगुवाई वाली आप ने 285 से अधिक सीटें जीत ली हैं. अकाली दल को 11 और कांग्रेस को 7 सीटें मिली हैं. अन्य के खाते में 9 सीटें गई हैं. 

Barnala Election Results LIVE Updates: बरनाला में ब्लाक शैहना के चार‌ जोन के आए नतीजे

बरनाला के ब्लाक शैहना के जोन मझूके से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार कुलविंदरदीप कौर विजेता. उन्होंने 283 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया. जोन तलवंडी से आज़ाद उम्मीदवार मनजीत कौर विजेता.आप उम्मीदवार को 743 वोट से हराया. रामगढ़ जोन में आम आदमी पार्टी का रंजीत सिंह विजेता,कांग्रेस के प्रत्याशी को 46 वोट से हराया. जंगियाना जोन से आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी गोरा सिंह विजेता. कांग्रेस के प्रत्याशी को 170 वोट से हराया

Punjab Local Body Election Results Live Updates: जिला परिषद और ब्लॉक समिति का चुनाव

पंजाब निकाय चुनाव जिला परिषद की 342 और में ब्लॉक समिति की 2682 सीटों पर चुनाव कराए गए थे. ब्लॉक समिति के पदों पर 8314 प्रत्याशी मैदान में थे. जिला परिषद चुनाव की सीटों के लिए 1265 उम्मीदवारों ने अपना दांव लगाया था. दोनों चुनाव में कुल 9,579 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इनमें से 196 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, जिन्हें बिना वोटिंग के ही जीत मिली.

Punjab Local Body Election Results Live Updates: रोपड़ का नतीजा आया, आम आदमी पार्टी ने दर्ज की जीत

रोपड़ निकाय चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. उसके उम्मीदवार को 969 वोट मिले हैं और प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को 531 वोट मिले हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com