विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2024

AAP ने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया शुरू, हर महीने दिये जाएंगे 18 हजार रुपये

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस योजना का ऐलान किया था. केजरीवाल ने इस योजना की शुरुआत दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस स्थित हनुमान मंदिर के पुजारियों का रजिस्‍ट्रेशन कर की है.

अरविंद केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथी योजना की शुरुआत की...

नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली में 'पुजारी ग्रंथी सम्‍मान' योजना का रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस योजना का ऐलान किया था. केजरीवाल को इस योजना की शुरुआत दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस स्थित हनुमान मंदिर के पुजारियों का रजिस्‍ट्रेशन करके करनी थी, लेकिन वहां बीजेपी के विरोध प्रर्दशन के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया. इस योजना के तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये दिये जाएंगे. दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले केजरीवाल आम लोगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अरविंद केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथी योजना की शुरुआत करने के बाद कहा, 'आज मरघट वाले बाबा के मंदिर (ISBT) में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया. यहां के महंत जी का आज जन्मदिन है. उनके साथ जन्मदिन भी मनाया. बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की. लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता.'

केजरीवाल ने इस योजना को लेकर 30 दिसंबर को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के ऐलान के बाद देश भर से फोन और मैसेज आ रहे हैं। सभी धार्मिक लोग बहुत खुश हैं। दिल्ली के कई पुजारी और ग्रंथी मुझसे मिलने आए और उन्होंने आशीर्वाद दिया.' केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को 18,000 रुपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी. ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है. भाजपा वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा.

बीजेपी ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' को लेकर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'आज दिल्ली भाजपा एवं उसके पुजारी प्रकोष्ठ के लगभग 2 साल से अधिक से चल रहे आंदोलन के दबाव के चलते अरविंद केजरीवाल को पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा करनी पड़ी है. दिल्ली हाई कोर्ट में लगी एक याचिका के चलते केजरीवाल जानते थे कि उनको मौलवियों का वेतन भत्ता बंद करना पड़ेगा, तो केजरीवाल ने कोर्ट को गुमराह करने के लिए यह पुजारी ग्रंथी योजना घोषित की है.' सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं हों, पुजारी एवं ग्रंथी हों सबके पास आज अरविंद से एक सवाल है की क्या आपकी पंजाब की सरकार ऐसा कोई वेतन भत्ता दे रही है?

ये भी पढ़ें :- 'मां और मुझ पर झूठे आरोप लगाए': केजरीवाल के खिलाफ केस फाइल करेंगे संदीप दीक्षित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com