राजस्थान के कोटा में कई राज्यों के छात्र फंसे हुए हैं. कुछ राज्यों की सरकारों ने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर छात्रों को उनके घरों तक पहुंचा दिया है. तो वहीं कुछ राज्य इस दिशा में कदम बढ़ाने की तैयारी में हैं. महाराष्ट्र भी अपने छात्रों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है. सीएम उद्धव के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत तांबे के एक ट्वीट में जवाब देकर बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच कोटा में फंसे छात्रों को लेकर 2 दिन पहले बातचीत हुई थी. दोनों ही सरकारों के बीच बच्चों को सही सलामत वापस उनके घर तक पहुंचाने को लेकर सहमति बनी.
@satyajeettambe CM Uddhav Thackeray ji has spoken to Rajasthan CM 2 days ago again on Kota Students. Both governments are working the modalities out for a safe commute of all students from Maharashtra, currently in Kota, back home
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 24, 2020
गौर हो कि सत्यजीत तांबे ने एक ट्वीट कर अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया था और उद्धव सरकार से इस दिशा में कदम उठाने की मांग की थी. इसके साथ एक पत्र भी साझा किया था जिसमें अशोक गहलतो ने जानकारी दी थी कि महाराष्ट्र सरकार के साथ छात्रों को वापस भेजने की दिशा में बातचीत चल रही है. इसी ट्वीट के जवाब में आदित्य ठाकरे ने जानकारी दी थी.
बता दें कि राजस्थान के कोटा से अब तक 16 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं. सभी नियमों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, बिहार और गुजरात के कई छात्र अपने घर पहुंच चुके हैं तो वहीं 60 छात्र दमनदीव से गुरुवार को अपने घरों के लिए रवाना हुए हैं जोकि शनिवार और रविवार तक अपने घरों तक पहुंचेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं