विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2021

मुंबई में कोरोनावायरस के 9200 नए मामले, 35 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राज्य के निजी अस्पतालों से कहा कि उन्हें प्रदेश में स्थापित कुछ COVID-19 ‘जम्बो’ उपचार केंद्रों को संभालना चाहिए.

मुंबई में कोरोनावायरस के 9200 नए मामले, 35 और मरीजों की मौत
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के 9,200 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई. महामारी से 35 और मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतकों की संख्या 11,909 पर पहुंच गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने यह जानकारी दी. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों से कहा कि उन्हें राज्य में स्थापित कुछ कोविड-19 ‘जम्बो' उपचार केंद्रों को संभालना चाहिए. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश की वित्तीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 5,00,898 हो गए हैं. मुंबई में अभी 90,333 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,97,613 लोग ठीक हो चुके हैं.

उधर, निजी अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जम्बो उपचार केंद्रों को संभालने से मरीजों को डॉक्टरों और नर्सों के मामले में बेहतर देखभाल मिल सकेगी और इन केंद्रों को लेकर भ्रम की स्थिति दूर होगी.

महाराष्ट्र में कोविड-19 वैक्सीन की किल्लत, BMC ने बंद किए मुंबई के 71 सेंटर्स

महाराष्‍ट्र में कोरोना के मामलों की रफ्तार थमी नहीं है बल्कि इसमें दिन-प्रतिदिन तेजी आ रही है. राज्‍य में शुक्रवार को 58,993 नए मामले सामने आए जबकि 24 घंटों में 301 लोगों को कोरोना संक्रमण से हुई है. पुणे महाराष्‍ट्र का कोरोना से सबसे प्रभावित जिला है, जहां 10,084 केस दर्ज हुए. इसके बाद महानगर मुंबई का स्‍थान आता है, जहां एक दिन में 9,200 नए केस दर्ज किए गए हैं. 58,993 नए मामलों के साथ राज्‍य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 5,34,603 हो गई है. रिकवरी रेट 81.96 फीसदी जबकि मृत्‍यु दर 1.74 फीसदी है.

दिल्ली में कोरोना के 8521 नए मामले सामने आए, करीब 5 माह का रिकॉर्ड टूटा

राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों में राज्‍य में 45,391 मरीज डिस्‍चार्ज हुए. पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस साल सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मरीज सामने आए थे. महाराष्ट्र में अब तक 26,95,148 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,34,603 मरीज उपचाराधीन हैं.

मुंबई में पांच से अधिक संक्रमित मरीजों वाले भवन होंगे सील, BMC ने जारी की नई गाइडलाइन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया कि 301 में से 158 मौत पिछले 48 घंटे में हुई. वहीं, पुणे शहर में संक्रमण के 5714 और पिंपरी चिंचवड़ में 2,026 नए मामले सामने आए. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सप्ताहांत पर लगाया गया लॉकडाउन शुक्रवार रात से प्रभावी हो गया है.

VIDEO: महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू, इन जिलों में सबसे ज्यादा केस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com