विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2021

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,172 नये मामले, तमिलनाडु में 43 मरीजों की मौत

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 469 नये मामले सामने आने के बाद महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,30,703 हो गई, जबकि शहर में इस महामारी से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 15,690 पर पहुंच गई.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,172 नये मामले, तमिलनाडु में 43 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,172 नये मामले सामने आए. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,172 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,05,190 हो गई, जबकि इस महामारी से 124 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,26,851 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर यह जानकारी दी. बयान के अनुसार 8,950 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 59,74,594 हो गई. राज्य में स्वस्थ होने की दर 96.28 प्रतिशत है. इसके अनुसार मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है, जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,00,429 हो गयी है. इसके अनुसार मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 469 नये मामले सामने आने के बाद महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,30,703 हो गई, जबकि शहर में इस महामारी से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 15,690 पर पहुंच गई.

कोरोना के खिलाफ PM ने राज्यों को दिया 4-T मंत्र, कहा- 'जहां ज्यादा केस, वहां उतना ज्यादा फोकस'

वहीं, तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,205 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,33,323 हो गयी, जबकि 43 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 33,695 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,802 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 24,71,038 हो गयी. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,590 हो गयी है. राज्य में अब तक 1.76 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है.

इस बीच, तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं से कहा कि तमिलनाडु सरकार ने केंद्र को मदुरै के अतिरिक्त कोयंबटूर में भी एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 179 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19,755 हो गयी, जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,363 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,017 हो गयी है, जबकि प्रदेश में अब तक 3,13,375 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 41 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7,69,504 हो गयी, जबकि सात मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 9,593 पहुंच गयी.

Coronavirus India Live Updates: राज्यों को अब तक मिली वैक्सीन की 41.69 करोड़ डोज, 18 लाख खुराकें और मिलेंगी

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 823 हो गयी है. अब तक 7,59,088 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 98.65 प्रतिशत हो गयी है. इसी प्रकार गुजरात में आज संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या प्रदेश में बढ़ कर 8,24,460 हो गयी है, राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में महामारी से एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,075 हो गयी है. इसके मुताबिक, 110 लोगों के ठीक होने के साथ संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 8,13,853 हो गयी है, जबकि प्रदेश में 532 मरीज उपचाराधीन हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com