विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मोर्चे पर कुछ राहत मिलती हुई दिख रही है. रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए मामले आ रहे हैं, जो मई के शुरुआत में चार लाख केस प्रतिदिन तक पहुंच गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,079 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 560 मरीजों की मौत हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक 3,02,27,792 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 43,916 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. देश में एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है. भारत में फिलहाल 4,24,025 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है. 

संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह साप्ताहिक आधार पर 2.10 प्रतिशत पर है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.91 फीसदी रही, जो लगातार 26 दिन तीन प्रतिशत से नीचे है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री हुए Covid-19 संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और गृह-पृथक-वास में हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण हैं. जाविद ने ट्वीट किया, 'आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. मैं अपनी पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन सौभाग्य से मैंने टीका लगवा लिया था और लक्षण हल्के हैं.' 
आंध्र प्रदेश में 2,672 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 25,000 से अधिक हो गई. 24 घंटे में संक्रमण के 2,672 नए मामले सामने आए, जबकि 2,467 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. राज्य में एक दिन में 18 और मौतें हुई हैं.
यूपी में छह और मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हो गई और इस महामारी के 81 नये मामले सामने आये. पिछले 24 घंटे में छह और कोरोना संक्रमितों की मौत होने से अब तक कुल 22,715 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि 81 नये मरीज मिलने के साथ अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,07,822 हो गया है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 59 नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 59 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत कोरोना की ववजह से हुई है. कोरोना की वजह से दिल्ली में अब तक 25,027 लोगों की मौत हो चुकी है. 

केरल में कोविड-19 के 16,148 नए मामले आए
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,148 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,46,981 हो गए, जबकि 114 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 15,269 हो गई.
Coronavirus Updates: राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की 41.69 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी: केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 41.69 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं और राज्यों के पास तथा निजी अस्पतालों में 2.74 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने बयान में कहा कि टीके की 18,16,140 और खुराकों की आपूर्ति की जा रही है. सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 41,69,24,550 खुराक प्रदान की जा चुकी हैं और आगे 18,16,140 खुराकों की आपूर्ति करने की प्रक्रिया चल रही है. (भाषा) 

Coronavirus Live Updates: अरुणाचल में कोविड-19 के 443 नए केस
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 443 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,089 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 199 हो गई. अरुणचाल प्रदेश में 4,262 मरीजों का इलाज चल रहा है. 356 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 37,628 हो गई. (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कालाबाज़ारी
कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. उस पर 10 हजार रुपये का इनाम था. नोएडा के थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि तीन मई को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी आरोप में रवि कुमार तथा मोहम्मद जुनैद को सेक्टर-29 से गिरफ्तार किया था. 

उन्होंने बताया कि इनका एक साथी आकाश दीप मौके से भाग गया था. उन्होंने बताया कि आज थाना पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. (भाषा)

Coronavirus Live Updates: सरकार कोविशील्ड, कोवैक्सीन की 66 करोड़ खुराक संशोधित दर पर खरीदेगी
केंद्र ने इस साल अगस्त और दिसंबर के बीच कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की क्रमश: 205 रुपये और 215 रुपये प्रति खुराक की संशोधित दर (कर छोड़कर) से 66 करोड़ से अधिक खुराकें खरीदने का ऑर्डर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिसंबर तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 37.5 करोड़ खुराकें और भारत बायोटेक से 28.5 करोड़ खुराकें खरीदी जाएंगी. 

सूत्रों ने बताया, ''अगस्त और दिसंबर के बीच कोविड-19 टीकों - कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 66 करोड़ और खुराकें क्रमश: 205 रुपये और 215 प्रति खुराक, के हिसाब से खरीदी जाएगी, जिसमें कर शामिल नहीं होगा.'' 

उन्होंने बताया कि कर सहित कोविशील्ड की 215.25 रुपये प्रति खुराक और कोवैक्सीन की 225.75 रुपये प्रति खुराक कीमत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 150 रुपये प्रति खुराक की दर से दोनों टीकों को खरीद रहा है. (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: अंडमान-निकोबार में कोरोना के 4 नए मामले
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,505 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 129 बनी हुई है. यहां अब 16 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं एक और मरीज के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,360 हो गई. (भाषा)

कोरोना वायरस अपडेट्स: कोविड-19 के कारण बच्चों के टीकाकरण पर असर पड़ने की खबरें तथ्यों पर आधारित नहीं : सरकार
सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उसने कोविड-19 के नकारात्मक प्रभावों को कम करने की दिशा में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य भागीदारों के साथ काम किया है, और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि बच्चों को सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जीवन रक्षक टीके मिलें. 

इस स्पष्टीकरण से एक दिन पहले यूनिसेफ ने कहा था कि दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में 35 लाख बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया या सभी टीके उन्हें नहीं लगे. (भाषा)

COVID-19 India : केरल में वीकेंड लॉकडाउन
केरल में शनिवार को वीकेंड लॉकडाउन लागू है. इस दौरान जरूरी सेवाओं की अनुमति है. तस्वीरें कोच्चि की हैं. (ANI)
Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार से ज्यादा मामले
कुल टीकाकरण : 39.96 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे ंमें टीकाकरण: 42,12,557 खुराक

अब तक ठीक हुए लोग : 3,02,27,792 

रिकवरी रेट : 97.31 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक हुए मरीज : 43,916 

पिछले 24 घंटे में आए मामले : 38,079 

24 घंटे में कोरोना से मौतें : 560

एक्टिव केस - 4,24,025
 
कुल टेस्ट : 44.20 करोड़ 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 312 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 312 नए मामले सामने आए और राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,99,462 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 69 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 289 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. साथ ही कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हो गई. 

छत्तीसगढ़ में अब तक 9,99,462 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,82,003 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 3,967 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,492 लोगों की मौत हो चुकी है. (भाषा)
उत्तर प्रदेश : अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, ललितपुर,महोबा और श्रावस्ती जिले कोविड संक्रमण से मुक्त
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा और श्रावस्ती जिले कोरोना वायरसस से मुक्त हो गए हैं. वहीं, विगत दिवस 38 जिलों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया जबकि 36 जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 10 से कम रही. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों की हुई बैठक में हालात की समीक्षा की गई. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए इस संबंध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. इसके दृष्टिगत कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए तथा कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी रूप से जारी रखा जाए.

उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विगत 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 88 नए मामले प्रकाश में आये हैं. इस अवधि में 140 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. वर्तमान में राज्य में महज 1,339 उपचाराधीन मरीज हैं. प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री को सूचित किया गया कि गत 24 घंटे के दौरान कुल 2,60,581 नमूनों की जांच की गई. इस प्रकार राज्य में अब तक कुल 6,18,53,252 नमूनों की जांच हो चुकी है. प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 98.6 प्रतिशत है. बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा और श्रावस्ती अब कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. विगत दिवस 38 जनपदों में कोरोना से संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया है, जबकि 36 जनपदों में इकाई अंक में नए संक्रमित मिले.

बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर काफी अधिक है. इसके दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे तथा बस स्टेशन पर रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 नियमावली बनायी जाए और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जाएं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 15 नए मामले मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 15 नए मामले
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,629 तक पहुंच गयी. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,510 है. प्रदेश में वर्तमान में केवल 253 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 52 जिलों में से नौ जिलों में ही कोरोना वायरस के नये मामले आये, जबकि 43 जिलों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के छह नए मामले भोपाल में आये, जबकि सागर में दो और बड़वानी, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रायसेन, राजगढ़ एवं उमरिया में एक-एक नये मामले आये.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,629 संक्रमितों में से अब तक 7,80,884 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 33 रोगी स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को केवल 2,421 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाये गये. इसी के साथ प्रदेश में अब तक 2,50,27,931 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं.

मिजोरम में कोविड-19 के 456 नये मामले, एक मरीज की मौत
मिजोरम में शुक्रवार को कोविड-19 के 456 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,207 हो गयी. नये संक्रमितों में 100 से अधिक बच्चे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 117 पर पहुंच गयी. अधिकारी के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में आइजोल से सर्वाधिक 271 नये मरीज मिले. इसके बाद कोलासिब में 62 और लुंगलेई में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 मामले दर्ज किए गए.

मिजोरम में संक्रमण की दर करीब 10 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में अब तक 20,478 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं, जिसके बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,612 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक मिजोरम में कोविड-19 से ठीक होने की दर 78.13 प्रतिशत हो गयी जबकि मृत्यु दर 0.44 प्रतिशत बनी हुई है. राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के अनुसार बृहस्पतिवार तक 5.96 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 1.17 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. इस बीच, मिजोरम सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर लागू पाबंदियों को 17 जुलाई तक बढ़ा दिया है.

दिल्ली में कोविड-19 के 66 नये मामले, एक मरीज की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 66 नये मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर घटकर 0.09 प्रतिशत हो गयी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 25,023 पर पहुंच गयी. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नये मामले सामने आए थे तथा एक और मरीज की मौत हुई थी. बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के 66 नये मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,419 हो गयी है. राजधानी में अब तक 14 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 657 हो गयी है. बीते 24 घंटे में राजधानी में 76,459 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी.

बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 77 मामले सामने आए थे तथा एक मरीज की मौत हुई थी जबकि मंगलवार को 76 नये मामलों के अलावा दो मरीजों की इस महामारी से मौत हुई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 16 फरवरी को संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये थे जबकि 27 जनवरी को यह संख्या 96 थी. गौरतलब है कि दिल्ली में एक समय अप्रैल के महीने में संक्रमण की दर 36 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी, जोकि अब नीचे गिरकर 0.10 प्रतिशत से भी कम हो गयी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पिछले शुक्रवार को कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए रंग आधारित प्रतिक्रिया कार्य योजना को पारित किया था. प्राधिकरण ने रंग आधारित चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) पारित की जिसके तहत कोविड-19 हालात की गंभीरता के आधार पर पाबंदियां लगायी जाएंगी.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,761 नये मामले सामने आये, 167 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,761 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 61,97,018 हो गई जबकि इस महामारी से 167 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,26,727 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 13,452 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 59,65,644 हो गई. राज्य में स्वस्थ होने की दर 96.27 प्रतिशत है.

विज्ञप्ति के अनुसार मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,01,337 हैं. इसके अनुसार मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 443 नये मामले सामने आने के बाद महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,30,234 हो गई जबकि शहर में इस महामारी से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 15,678 पर पहुंच गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com