बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, केआर पुरम इलाके में एक 70 साल की वृद्ध महिला का शव मिला है. शव के कई टुकड़े कर एक ड्रम में रखे गए थे. पुलिस ने जानकारी दी कि शव को एक खाली जगह रखा हुआ था. शव खाली जगह से मिला है.
पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान की जा चुकी है. वृद्ध महिला का नाम सुशीलम्मा के रूप में हुई है, जो केआर पुरम के करीब निसर्ग लेआउट के पास किराए के फ्लैट में अपनी बेटी के साथ रह रही थी.
इस मामले पर अतिरिक्त आयुक्त पूर्व रमन गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, "पीड़िता अपनी बेटी और 2-3 रिश्तेदारों के साथ रह रही थी. उनके सभी रिश्तेदार आसपास ही रहते हैं."
पुलिस ने कहा कि अपराधियों ने महिला के हाथ और पैर काट दिए हैं, जो गायब हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने जानकारी दी कि शव की खोज तब हुई जब स्थानीय लोगों ने उस जगह से आ रही दुर्गंध के बारे में पुलिस से शिकायत की. गुप्ता ने कहा, "हो सकता है कि घटना कल हुई हो. मैं घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां हूं."
उन्होंने कहा, "हमारे अधिकारी सभी आवश्यक जांच करेंगे. हम सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ना है."
इसे भी पढ़ें- हरियाणा INLD अध्यक्ष... 2 बार के MLA, जानें कौन थे नफे सिंह राठी जिनकी सरेआम की गई हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं