महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 640 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 81,17,084 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,319 हो गई. इससे पहले महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 292 मामले सामने आए थे जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी. पिछले दिन की तुलना में, राज्य में दैनिक संक्रमण मामलों की संख्या में 90 मरीजों की वृद्धि देखी गई. मंगलवार को प्रदेश में दो मरीजों के मौत के साथ 550 मामले दर्ज किए गए थे.
विभाग के अनुसार, संक्रमण के नये मामलों में मुंबई में सबसे अधिक 224, इसके बाद पुणे (219), नागपुर (52), नासिक (36), लातूर (34), कोल्हापुर (29), अकोला (28), औरंगाबाद (18) मरीज सामने आए. मुंबई और ठाणे शहर में क्रमश: तीन और दो मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 801 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. इसके साथ ही ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 79,64,655 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 4,050 है. संक्रमण से ठीक होने की दर 98.12 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत बनी हुई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं