विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2023

पिछले 6 सालों में यूपी में 55 लाख लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत मकान मिले हैं: CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज से दस-बीस वर्ष पहले लोग गोरखपुर के नाम से डरते थे. आज यहां के रामगढ़ ताल क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग होती है. गोरखपुर में एम्स अपनी सेवा दे रहा है. खाद कारखाना फिर से चल रहा है.’’

पिछले 6 सालों में यूपी में 55 लाख लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत मकान मिले हैं: CM योगी
गोरखपुर:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान राज्य में 55 लाख से अधिक वंचित लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत मुफ्त आवास सुविधाएं मिली हैं. आदित्यनाथ मार्च 2017 से यूपी के मुख्यमंत्री हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के योगीराज बाबा गंभीरनाथ सभागार में 175 करोड़ रुपये के 116 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए ये टिप्पणी की.

उन्होंने कहा, ‘‘विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद को ईज ऑफ लिविंग (जीवन सुगमता) के मानक लक्ष्यों को पूरा करने लिए आवास योजनाओं को सभी बुनियादी सुविधाओं के हिसाब से तैयार करने का निर्देश दिया गया है.''

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘यदि कोई व्यक्ति विकास प्राधिकरणों या आवास विकास परिषद से घर खरीदता है, तो उसे आवास, स्कूल, पार्क, स्ट्रीट लाइट, पीने का पानी, स्वास्थ्य देखभाल जैसी बेहतर सुविधाएं मिलती हैं.''

आदित्यनाथ ने नागरिकों से घर खरीदते समय सोच-समझकर निर्णय लेने का आग्रह करते हुए सरकारी विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषदों और सरकार द्वारा अनुमोदित योजनाओं को चुनने की पैरवी की.

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘राज्य में 55 लाख से अधिक गरीब परिवार, जिनके पास कोई आश्रय नहीं था, लखपति बन गए हैं. इन घरों की कीमत न्यूनतम 10 लाख रुपये है.'' उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौने तीन करोड़ परिवारों को शौचालय की भी सुविधा प्रदान की गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पेंशन से लाभान्वित किया गया है. यह सभी कदम ‘ईज ऑफ लिविंग' के लक्ष्य को प्राप्त करने और नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के प्रयास हैं.

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर शहर में हुए विकास और यहां आए बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि शहर अच्छा लगेगा तो यहां हर व्यक्ति आएगा. उन्होंने कहा, ‘‘आज से दस-बीस वर्ष पहले लोग गोरखपुर के नाम से डरते थे. आज यहां के रामगढ़ ताल क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग होती है. गोरखपुर में एम्स अपनी सेवा दे रहा है. खाद कारखाना फिर से चल रहा है.''

मुख्यमंत्री ने अब तक शुरू की गयी आवासीय योजनाओं में आवास पाने से वंचित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गोरखपुर में सबके आवास का सपना पूरा होगा. उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत नया गोरखपुर विकसित करने के लिए सरकार ने छह हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com