इन्दौर में महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर (Bus Accident) खाई में जा गिरी जसमे 5 यात्रियों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गये. घायलों को आसपास के अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है. मौके पर बस में दबे यात्रियों को निकाले का कार्य चल रहा है. बताया जाता है कि बस इंदौर से खंडवा जा रही थी. हादसा (Accident) गुरुवार दोपहर सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट पर हुआ. यहां इंदौर से खंडवा जा रही यात्रियों से भरी बस संतुलन खोने के बाद पलट गई में जा गिरी.
ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता ने 5 लोगो की मौत और 22 लोगो के घायल होने की पुष्टि की है. बस में तकरीबन 50 से 60 यात्री मौजूद थे. जिसमें कुछ यात्रियों कि गंभीर घायल होने की जानकारी है. फिलहाल यात्रियों को घाट से ऊपर लाने की कोशिश की जा रही है. घायलों को आसपास के अस्पताल भेजा जा रहा है.
ये भी देखें : 'मजा नहीं आ रहा' लिखकर छोड़ी नौकरी! हर्ष गोयनका ने बताई 'सीरियस प्रॉब्लम'
महिला के लिए देवदूत बना जवान, मौत के मुंह से निकालकर ऐसे बचाई जान
"स्कूटी से अपने आप गिरी महिला ने पीछे आ रहे बाइक सवार पर लगाया आरोप! वायरल हो रहा Video
देखें वीडियो- मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं