विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2014

गुजरात के वडोदरा में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, 40 गिरफ्तार

गुजरात के वडोदरा में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, 40 गिरफ्तार
चित्र सौजन्य : रायटर
वडोदरा:

गुजरात के वडोदरा में दो सम्प्रदायों के बीच हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है और शहर में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त जेके पटेल ने बताया, 'पुलिस ने अफवाहों के फैलने पर अंकुश लगाने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर वडोदरा शहर में मोबाइल इंटरनेट सुविधा निलंबित कर दी है, क्योंकि यह यहां सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है।'

इस बीच शहर के एक इलाके में फिर से हिंसा की खबर मिलने के बाद दो और एसआरपीएफ कंपनियां तैनात करने के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर के कुछ इलाकों में पिछले तीन दिनों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं।

राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एसके नंदा ने कहा, 'वडोदरा में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया है।'

गौरतलब है कि फेसबुक पर एक धर्मविशेष को लेकर कुछ अपमानजनक पोस्ट डाले जाने के बाद याकूतपुरा, पंजरापोले, फतेहपुरा और कुंभरवाड़ा में गुरुवार को सांप्रदायिक हिंसा शुरू हो गयी थी।

शुक्रवार को कुछ मामूली घटनाएं हुई, जब पुलिस को दो विरोधी गुटों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। दोनों समूह याकूतपुरा, पंजरापोले, फतेहपुरा, कुंभरवाड़ा और शहर के दूसरे इलाकों में एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, गुजरात में हिंसा, दो संप्रदायों में तनाव, फेसबुक विवाद, Communal Clashes, Vadodara, Vadodara In Violence, Gujarat, Facebook Row
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com