मुंबई के उपनगरीय इलाके भांडुप में चार साल की एक बच्ची से स्कूल के एक सुपरवाइजर ने कथित तौर पर बलात्कार किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने प्रदर्शन किया और शिक्षण संस्थान में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने बताया कि जूनियर केजी की छात्रा का सुपरवाइजर ने 9 दिसंबर को स्कूल के शौचालय में यौन शोषण किया। लड़की ने बाद में इस घटना के बारे में अपने परिवार को बताया।
भांडुप पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक प्रताप चव्हाण ने बताया कि बच्ची के माता-पिता द्वारा मंगलवार को एक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना से आक्रोशित दर्जनों लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और इसके परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की। हालांकि हालात को अब काबू कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और यौन अपराध से बाल संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं