
- लखनऊ में एक चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है.
- आरोपी वैन ड्राइवर ने बच्ची के परिवार को धमकाते हुए मुंह बंद रखने की चेतावनी दी थी.
- बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखनऊ में 4 साल की बच्ची से स्कूल वैन में दरिंदगी की घटना सामने आई है. आरोप है कि वैन ड्राइवर आरिफ ने बच्ची के साथ रेप किया. बच्ची की मां की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि घटना 14 जुलाई की है. जब रोज़ की ही तरह बच्ची घर पहुंची तो काफी उदास सी लगी. मां ने बच्ची को सामान्य करते हुए पूछताछ की तो बच्ची ने सहमते हुए बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है. जिसके बाद मां बच्ची को डॉक्टर के पास लेकर पहुंची.
स्कूल वालों ने दी धमकी
बच्ची के घरवाले जब आरोपी वैन ड्राइवर की शिकायत करने स्कूल प्रबंधक से मिलने पहुंचे तो प्रबन्धक ने मामले को दबाने के लिए कहा ताकि स्कूल की बदनामी न हो, घरवाले के इंकार करने पर प्रबन्धक ने उन्हें धमकाया. बच्ची के घरवालों ने जब वैन ड्राइवर पर आरोप लगाया तो वो भड़क उठा, उसने घरवालों को धमकाते हुए कहा कि मुंह बन्द रखो वरना बच्ची को गायब कर दूंगा और पता भी नहीं चलेगा. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक पर धमकाने और आरोपी वैन ड्राइवर पर खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, दुष्कर्म, पॉक्सो, धमकाने का केस दर्ज कराया.
लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन घटना में उपयोग हुई वैन अबतक बरामद नही हुई है. एसीपी ने बताया कि वैन की तलाशी जारी है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी वैन ड्राइवर द्वारा की गई ये अकेली घटना नहीं हो सकती. मासूम आरिफ की दरिंदगी का शिकार हुई हो इसलिए पुलिस और भी लोगों से पूछताछ कर रही जिनके बच्चे आरिफ के वैन से आते जाते है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं