
Ghaziabad Railway Station Child Kidnap: 12 मई को एक महिला द्वारा थाना जीआरपी गाजियाबाद में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 साल के बच्चे हर्षित को एक व्यक्ति द्वारा रेलवे स्टेशन ग़ाज़ियाबाद के प्लेटफ़ॉर्म से अगवा कर लिया गया है. पुलिस द्वारा इस मामले की शिकायत दर्ज की गई. किडनैप हुए बच्चे को बरामद करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी गाज़ियाबाद की संयुक्त टीम का गठन किया गया. इस विशेष टीम द्वारा बच्चे की बरामदगी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई.
बिहार का रहने वाला आरोपी
पुलिस ने कार्रवाई के बाद बुधवार को आरपीएफ व जीआरपी गाज़ियाबाद की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन ग़ाज़ियाबाद से बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम सलमान खान पुत्र मो. मासुख, उम्र 24 वर्ष, निवासी गांव शिमलापर, थाना चाकन, जिला गया, बिहार बताया है. अभियुक्त से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ जो कि अपराधी ने अपह्रत बच्चे की माता का चुराया था.
बच्चे को बेचने निकला था आरोपी
आरोपी ने यह भी बताया कि वह बच्चे की मां से 11 मई को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला था. अभियुक्त द्वारा महिला को अकेले देखकर बच्चे को बेचने का मन में विचार आया. उसने सोचा की बच्चे को बेचकर अच्छी धनराशि मिल जायेगी. इसीलिए वह महिला के साथ-साथ घूंमने लगा. 12 मई को जब बच्चे की मां बच्चे को उसे सौंप कर वॉश रूम के लिए चली गयी तो अभियुक्त बच्चे को लेकर चुपचाप स्टेशन से चला गया और बच्चे को बेचने का प्रयास करने लगा. फिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
ये भी पढ़ें- JNU के बाद अब जामिया में भी नहीं होगी तुर्की भाषा की पढ़ाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं