दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक 56 वर्षीय व्यक्ति अपने 7 साल के पोते को गोद में लिए सड़क पर चल रहे थे. सुबह 10:11 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. ये हादसा इतना भयानक था कि कार बच्चे को घसीटती चली गई.
पीड़ित व्यक्ति राजेश कुमार कामरा और उनके पोते मन्नत को गंभीर चोटें आई हैं. यह हादसा पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने बताया कि कार को 17 वर्षीय नाबालिग चला रहा था. वीडियो में देखा गया कि दादा-पोते सड़क के बाईं ओर चल रहे थे, तभी कार ने अचानक दाईं ओर मोड़ लिया और उनकी तरफ आ गई.
राजेश कुमार कामरा ने कार से बचने की कोशिश की, लेकिन सब कुछ चंद सेकंडों में हुआ. कार ने पहले एक सफेद स्कूटी को टक्कर मारी, फिर राजेश कुमार कामरा और उनके पोते को. इसके बाद कार ने सड़क के एक कोने पर खड़े चार अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
स्कूटी सवार गिरने के बाद उठने की कोशिश करता नजर आया. इस बीच, 56 वर्षीय दादा ने मुड़कर देखा तो उनका पोता कार के पिछले पहियों के नीचे फंसा हुआ था. मौके पर मौजूद लोग तुरंत दौड़कर पहुंचे और कार को रुकवाया, जो रिवर्स कर रही थी. बच्चे को कार के नीचे से बाहर निकाला गया. मन्नत को गंभीर चोटें आईं, हालांकि यह हादसा और घातक हो सकता था.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और कार को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही, कार के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह हादसा एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर यातायात नियमों और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की गंभीरता को लेकर सवाल खड़े करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं