विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2021

बर्ड फ्लू से इस साल पहली मौत, AIIMS में हरियाणा के 11 वर्षीय बच्चे ने तोड़ा दम

निमोनिया और ल्यूकेमिया के साथ 2 जुलाई को भर्ती हुए लड़के का नाम सुशील था. उसके संपर्क में आए अस्पताल के सभी कर्मचारियों को संभावित संक्रमण के लक्षणों और रिपोर्ट की पहचान के लिए आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.

बर्ड फ्लू से इस साल पहली मौत, AIIMS में हरियाणा के 11 वर्षीय बच्चे ने तोड़ा दम
निमोनिया और ल्यूकेमिया की शिकायत के साथ बच्चे को 2 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

हरियाणा (Haryana) के 11 वर्षीय लड़के की मंगलवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में मौत हो गई, वह H5N1 वायरस से संक्रमित था, जिसे 'एवियन इन्फ्लूएंजा' या 'बर्ड फ्लू' भी कहा जाता है. माना जाता है कि यह भारत में मनुष्यों के बीच H5N1 का पहला मामला है, और इस साल बर्ड फ्लू से पहली मौत है. पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की एक रिपोर्ट में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

सूत्रों ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि उनके सैंपल की जांच में  COVID​​​​-19 निगेटिव आया (जिसका परीक्षण अब अस्पतालों में नियमित है) लेकिन इन्फ्लूएंजा के टेस्ट में वह पॉजिटिव पाया गया. NIV ने उसमें H5N1 की पुष्टि की. 

निमोनिया और ल्यूकेमिया के साथ 2 जुलाई को भर्ती हुए लड़के का नाम सुशील था. उसके संपर्क में आए अस्पताल के सभी कर्मचारियों को संभावित संक्रमण के लक्षणों और रिपोर्ट की पहचान के लिए आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.

किसानों पर राजद्रोह के खिलाफ अन्नदाताओं का बड़ा प्रदर्शन, हरियाणा के सिरसा में हाई अलर्ट

सुशील के गांव में H5N1 के और मामलों की जांच करने और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की एक टीम को हरियाणा भेजा गया है. इस साल की शुरुआत में हरियाणा सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की भारी लहर के बाद हजारों जंगली पक्षी मृत पाए गए थे और हजारों मुर्गे मारे गए थे.

हालाँकि, कई संक्रमण, वायरस के एक अलग प्रकार H5N8 से थे. जो विशेषज्ञों का कहना है कि यह मनुष्यों के लिए कम खतरनाक है. फिर भी, जनवरी के अंत तक केंद्र ने अलर्ट जारी किया था क्योंकि इसने महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ केरल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी और पंजाब में पोल्ट्री के बीच बर्ड फ्लू की पुष्टि की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com