विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2023

ओडिशा ट्रेन हादसे में 101 शवों की अभी तक नहीं हो पाई पहचान

Odisha Train Accident : पूर्वी मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रिंकेश रॉय ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि ओडिशा (Odisha)के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी लगभग 200 लोगों का इलाज (Treatment) चल रहा है.

ओडिशा ट्रेन हादसे में 101 शवों की अभी तक नहीं हो पाई पहचान
ओडिशा ट्रेन हादसे में 101 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. (फाइल फोटो)
भुवनेश्वर (ओडिशा).:

ओडिशा (Odisha) में दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना के बाद कम से कम 275 लोगों की जान चली गई और 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस पर अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि अभी भी 101 शवों की पहचान की जानी बाकी है. एएनआई से बात करते हुए, पूर्वी मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रिंकेश रॉय ने कहा कि ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी लगभग 200 लोगों का इलाज चल रहा है."दुर्घटना में लगभग 1,100 लोग घायल हुए, जिनमें से लगभग 900 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 200 लोगों का इलाज किया जा रहा है. दुर्घटना में मरने वाले 278 लोगों में से 101 शवों की अभी तक. पहचान नहीं हो पाई है. बालासोर ट्रेन हादसे में तीन ट्रेनें एक- दूसरे से टकरा गई थीं, जिसमें दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी शामिल थी. घटना में बालासोर में कम से कम 275 लोगों की जान ले ली और 1100 से अधिक लोगों को घायल कर दिया. इस दुखद घटना का पूरे भारत में गहरा प्रभाव पड़ा है.

भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त विजय अमृत कुलंगे ने एएनआई को बताया, "भुवनेश्वर में रखे गए कुल 193 शवों में से 80 शवों की पहचान कर ली गई है. 55 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. बीएमसी के हेल्पलाइन नंबर पर 200 से अधिक कॉल प्राप्त हुए हैं. 1929. शवों की शिनाख्त कर परिजनों को सौंपी जा रही है.'

दुर्घटना तब हुई जब शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कई डिब्बे बगल के ट्रैक पर पटरी से उतर गए. इसके बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस, तेज गति से प्रभावित डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप और पटरी से उतर गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्राउंड जीरो से बालासोर दुर्घटनास्थल का जायजा लिया और अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से भी मिले. दुर्घटनास्थल के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने उसी पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com