विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

मुजफ्फरनगर जेल के 10 कैदियों ने यूपी बोर्ड एक्जाम में पाए प्रथम श्रेणी के नंबर

मुजफ्फरनगर जेल के 10 कैदियों ने यूपी बोर्ड एक्जाम में पाए प्रथम श्रेणी के नंबर
प्रतीकात्मक फोटो
मुजफ्फनगर: मुजफ्फरनगर की जिला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी सहित नौ विचाराधीन कैदियों ने बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किए हैं।

जेल के गलियारों से खुशी मनाने की आवाजें
रविवार शाम उत्तर प्रदेश बोर्ड के नतीजों का ऐलान होने के बाद जेल गलियारों से खुशी मनाने की आवाजें आ रही थीं। जेल अधीक्षक राकेश सिंह के मुताबिक, उम्रकैद की सजा काट रहे जोगा सिंह को दसवीं की परीक्षा में 75 फीसदी अंक मिले हैं, जबकि विचाराधीन बबीत सिंह को 74 प्रतिशत, अमित सिंह को 72 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। चिराग और जयगांत दोनों को 67-67 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं।

जेल अधीक्षक ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में मोहम्मद ईनाम को 70 प्रतिशत, अशोक को 65 फीसदी, शेखर शर्मा को 64 प्रतिशत, और गौरव शर्मा को 60 फीसदी अंक मिले हैं।

परीक्षा केंद्र डासना जेल में बनाया गया था
उन्होंने कहा कि नौ विचाराधीनों में से कई हत्या, लूट और हत्या की कोशिश सहित कई आपराधिक मामलों में मुकदमों का सामना कर रहे हैं। उप्र बोर्ड ने कैदियों के लिए परीक्षा केंद्र डासना जेल (गाजियाबाद) में बनाया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर जेल, डासना, यूपी बोर्ड, कैदियों के नंबर, 10 Inmates, Muzaffarnagar Jail, UP Board
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com