योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में रोड शो किया, बीजेपी कार्यकर्ता जुटे
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो (Yogi Adityanath Road Show) हुआ. तीन किलोमीटर लंबा यह रोड शो कालकागढ़ी से 3 किलोमीटर दूर ठाकुरद्वारे तक जाएगा. योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ता भी जुट रहे हैं. खबरों के मुताबिक, यह रोड शो करीब दो घंटे तक चलेगा. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले इस रोड शो के जरिये बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं में जोश भरने की तैयारी कर रही है. गाजियाबाद में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गाजियाबाद की पांचों सीटों पर जीत दर्ज की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं