विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2014

पैसा कमाने में ही नहीं, दबंगई में भी माहिर है यादव सिंह, पिटवाया पत्रकारों को

पैसा कमाने में ही नहीं, दबंगई में भी माहिर है यादव सिंह, पिटवाया पत्रकारों को
आगरा के पास नंदूपुरा गांव में बना यादव सिंह का महल-सरीखा मकान

पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में छाए हुए इंजीनियर यादव सिंह पैसे कमाने की इंजीनियरिंग में तो माहिर हैं ही, दबंगई में भी कम नहीं हैं।

आगरा के पास नंदूपुरा गांव में यादव सिंह के कई मकान हैं, लेकिन उनमें से एक बिल्कुल महल-सरीखा है। काफी बड़े एरिया में फैले इस मकान की भव्यता को देखकर ही उसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

काली कमाई से बने इस महल की तस्वीर लेने जब आगरा के करीब 10 पत्रकार पहुंचे तो यादव सिंह के भाई-भतीजे और उनके गुर्गों की भीड़ जमा हो गई। सभी ने मिलकर पत्रकारों पर हमला कर दिया, और कइयों की पिटाई कर डाली। पत्रकारों ने भागकर अपनी जान बचाई।

यही नहीं, मारपीट के दौरान यादव सिंह के लोगों ने पत्रकारों के कैमरे और बाइक तक छीन लीं। सभी पत्रकारों ने मिलकर आगरा के थाना सदर बाजार में यादव सिंह के भाई और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यादव सिंह, आगरा में यादव सिंह का घर, यादव सिंह की गुंडागर्दी, यादव सिंह की दबंगई, पत्रकारों की पिटाई, Yadav Singh, Yadav Singh Home In Agra, Hooliganism Of Yadav Singh, Journalists Beaten Up
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com