विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2019

गुजरात के मंत्री को चिट्ठी लिखकर जान से मारने की धमकी देने वाली महिला गिरफ्तार

पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

गुजरात के मंत्री को चिट्ठी लिखकर जान से मारने की धमकी देने वाली महिला गिरफ्तार
ईश्वर परमार गुजरात सरकार में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री हैं.
अहमदाबाद:

गुजरात के मंत्री ईश्वर परमार को गुमनाम खत के जरिये धमकी देने और डेढ़ करोड़ रूपये की मांग करने के आरोप में रविवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया. बारदोली पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि प्रवीना मैसुरिया नाम की महिला ने यह पत्र भेजे थे, जिसमें डेढ़ करोड़ रू का भुगतान नहीं करने पर परमार को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी गयी थी. परमार गुजरात सरकार में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री हैं. 

पीएम मोदी के बाद CM फडणवीस को भी मिली धमकी, सामने आई माओवादियों की चिट्ठी

अधिकारी ने बताया, ‘मैसुरिया ने 28 जून और 15 जुलाई को अलग अलग गुमनाम खत डाले, जिसमें उसने डेढ़ करोड़ रूपये का भुगतान नहीं करने पर विधायक ईश्वर परमार को बदनाम करने की धमकी दी. उसने उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकी दी.' उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत शनिवार रात मामला दर्ज कर लिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com