विज्ञापन
This Article is From May 01, 2012

राष्ट्रपति चुनाव : लेफ्ट प्रणब दा के साथ!

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राष्ट्रपति चुनाव के मामले में सीपीएम, गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी दलों के रुख पर नज़र रखे हुए हैं। सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि अगर प्रणब मुखर्जी के नाम पर सहमति बनती है तो लेफ्ट को इस पर आपत्ति नहीं होगी।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के मामले में सीपीएम, गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी दलों के रुख पर नज़र रखे हुए हैं। सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि अगर प्रणब मुखर्जी के नाम पर सहमति बनती है तो लेफ्ट को इस पर आपत्ति नहीं होगी। हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला 6 या 7 तारीख को सीपीएम पोलित ब्यूरो की बैठक में होगा।

गौरतलब है कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव में सीपीएम ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब का नाम सुझाया था। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि लेफ्ट पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम पर भी हामी नहीं भरेगी। जबकि उप−राष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर भी लेफ्ट कोई भरोसा देने की स्थिति में नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hamid Ansari For President, India Presidential Polls, Pranab Mukherjee For President, Rahstrapati Bhawan, राष्ट्रपति चुनाव-2010, राष्ट्रपति चुनाव, राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति पद के लिए हामिद अंसारी, राष्ट्रपति भवन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com