विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2011

सांसदों की खरीद-फरोख्त से पीएम का इनकार

नई दिल्ली: विकिलीक्स के खुलासे पर पहली बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनकी सरकार ने कभी भी नोट देकर वोट नहीं खरीदे हैं। विकिलीक्स खुलासे को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा में कायर्वाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार पर हल्ला बोल दिया। विपक्ष इस मसले पर प्रधानमंत्री से सफाई मांग रहा है हालांकि प्रधानमंत्री ने एक सम्मेलन में कहा है कि उन्हें सांसदों की खरीद-फरोख्त की कोई जानकारी नहीं है। सरकार बैकफुट पर है और परेशान भी क्योंकि अगले ही महीने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और विपक्ष की कोशिश है कि इस नए खुलासे के ज़रिए कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा घेर लिया जाए। विकीलीक्स के खुलासे पर यकीन करें तो 2008 में मनमोहन सिंह की सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस ने सांसदों की खरीद−फ़रोख्त के इंतज़ाम किए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सांसद, खरीद-फरोख्त, पीएम