बस राहुल गांधी का यह शब्द 'डरो मत' दिनभर ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल रहा. #डरो मत हैशटैग से लगभग 12 हजार ट्वीट किए गए.मजेदार बात यह रही है कि इस हैशटैग से यूजर ने लगभग सभी दलों की चुटकी ली. कुछ मजेदार ट्वीट पर एक नज़र
गजानंद बिहानी ने मजेदर ढंग से अपने ट्वीट में लिखा.
एक यूजर रमेश ने कुछ इस अंदाज में चुटकी ली.आप आजादी के बाद भी गरीब है, अब हम भी गरीब हो रहे हैं। प्, #डरो_मत 2019 में हमें लाइए, तो हमारे अच्छे दिन आजायेंगे।#DaroMat
— गजानंद बिहानी (@BihaniG) January 11, 2017
कुछ यूजर ने तो अपने राजनीति से उलट किसी और संदर्भ में भी ट्वीट डरो मत हैश टैग से किए.#डरो_मत इतना पता है ,भूत को हनुमान जी भगा सकते है,#RahulGandhi #arvindkejriwal के लिए @narendramodi जी ही काफी है ,इतना बोलो #मोदी जी' आये!!
— Ramesh T👌#GSM ... (@ramtoindia) January 11, 2017
#डरो_मत किसी से ये मेरे सतगुरु @Gurmeetramrahim जी ने कहा है डरना है तो बुरे कर्मों से डरो
— Diksha Arora (@lovultimate) January 11, 2017
उस रब से डरो जो इस दुनिया का मालिक है
एक यूजर राजेश खन्ना ने लिखा.
#डरो_मत यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है. कांग्रेस की philosophy है 'डरो मत', बीजेपी की philosophy है 'डरो और डराओ @ajaymaken @Kundra_Vishal pic.twitter.com/fdhaHJkW4C
— Rajesh Khanna (@jaijaicongress) January 11, 2017
पुलकित कौल लिखते हैं, "कांग्रेस को पता है कि वह आगामी सभी चुनाव हारने जा रही है. वे केवल कैमरे पर जीत की झूठी उम्मीदें दिखा रहे हैं."
#डरो_मत Congress know they will lose in all upcoming elections. They just showing false hopes of winning on camera.
— PULKIT KAUL (@PULKITKAUL1) January 11, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं