विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

जनवेदना में राहुल ने बोला #डरो मत तो ट्विटर पर लोगों ने कुछ इस तरह ली चुटकी

जनवेदना में राहुल ने बोला #डरो मत तो ट्विटर पर लोगों ने कुछ इस तरह ली चुटकी
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने जनवेदना रैली में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बीजेपी पर करारा वार करते हुए कहा कि उनकी फिलॉसफी डरा कर शासन करने की है. जबकि कांग्रेस की फिलॉसफी सबको एक साथ लेकर चलते हुए किसी को डराने की नहीं है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के रहते किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

बस राहुल गांधी का यह शब्द 'डरो मत' दिनभर ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल रहा. #डरो मत हैशटैग से लगभग 12 हजार ट्वीट किए गए.मजेदार बात यह रही है कि इस हैशटैग से यूजर ने लगभग सभी दलों की चुटकी ली. कुछ मजेदार ट्वीट पर एक नज़र

गजानंद बिहानी ने मजेदर ढंग से अपने ट्वीट में लिखा. एक यूजर रमेश ने कुछ इस अंदाज में चुटकी ली. कुछ यूजर ने तो अपने राजनीति से उलट किसी और संदर्भ में भी ट्वीट डरो मत हैश टैग से किए.
एक यूजर राजेश खन्ना ने लिखा.
 
पुलकित कौल लिखते हैं, "कांग्रेस को पता है कि वह आगामी सभी चुनाव हारने जा रही है. वे केवल कैमरे पर जीत की झूठी उम्मीदें दिखा रहे हैं."

 


  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, डरो मत, Rahul Gandhi, Daro Mat, Janvedna Confrence, जनवेदना सम्मेलन