विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2022

Weather Alert: अप्रैल में तापमान ने तोड़ा दिल्ली में 72 साल का रिकॉर्ड, आज भी राहत के नहीं आसार, इन राज्यों में बारिश की संभावना

Delhi Weather Updates: आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. एक दिन पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पांच साल में अप्रैल के महीने में सबसे अधिक है. 72 साल में पहली बार दिल्ली में अप्रैल के पहले पखवाड़े में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है.

Weather Alert: अप्रैल में तापमान ने तोड़ा दिल्ली में 72 साल का रिकॉर्ड, आज भी राहत के नहीं आसार, इन राज्यों में बारिश की संभावना
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज (मंगलवार, 12 अप्रैल) लगातार छठे दिन भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 25 प्रतिशत रही. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. एक दिन पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पांच साल में अप्रैल के महीने में सबसे अधिक है. 72 साल में पहली बार दिल्ली में अप्रैल के पहले पखवाड़े में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है.

राजस्थान में भीषण गर्मी, अलवर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अप्रैल में अब तक पांच दिन भीषण गर्मी दर्ज की गई है. आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2017 में ऐसे छह दिन दर्ज किए थे. मंगलवार को बादल छाए रहने से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

शरीर की गर्मी को कम करते हैं ये 5 फूड, गर्मियों में इन्हें डाइट का हिस्सा बनाना है समझदारी

राष्ट्रीय राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस था.

हरियाणा और पंजाब में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दोनों राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में क्षेत्र में गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. मंगलवार को जहां दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है, वहीं बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ से हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com