विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2022

राजस्थान में भीषण गर्मी, अलवर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस

आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना

राजस्थान में भीषण गर्मी, अलवर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर:

राजस्थान के अधिकांश इलाके गर्मी की चपेट में हैं जहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. अलवर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तीव्र हीटवेव की चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी की है.

उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों का तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. आगामी 3 दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तत्पश्चात दो-दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अलवर 45.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस, फलोदी-बांसवाडा में 45.2-45.2 डिग्री, चूरू में 45 डिग्री, बीकानेर-टोंक में 44.7-44.7 डिग्री, बाडमेर-पिलानी में 44.6-44.6 डिग्री जालौर-डूंगरपुर में 44.4-44.4 डिग्री, और अन्य स्थानों पर 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

राज्य के अधिकांश इलाकों में रात का तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com