विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2022

VIDEO: 'दुनिया में लोगों को', ... इस गीत की धुन पर गणतंत्र दिवस रिहर्सल परेड में झूमते दिखे जवान

एक आधिकारिक सूत्र ने NDTV से कहा, "यह आम तौर पर दिन के शुरुआती हिस्से में युवाओं को दिन की गतिविधियों के लिए वार्म अप करने के लिए बजाया गया था. यह किसी आधिकारिक परेड का हिस्सा नहीं होगा, केवल अभ्यास के रूप में इस्तेमाल किया गया है."

VIDEO: 'दुनिया में लोगों को', ... इस गीत की धुन पर गणतंत्र दिवस रिहर्सल परेड में झूमते दिखे जवान
आधिकारिक सूत्र ने NDTV से कहा कि यह गीत गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा नहीं होगा.
नई दिल्ली:

73वां गणतंत्र दिवस समारोह (73rd Republic Day Celebrations)  से पहले आज नई दिल्ली में राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल परेड किया गया. इस दौरान राजपथ पर नेवी के जवान फिल्मी गीत की धुन पर थिरकते नजर आए. सरकार द्वारा जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि नेवी के बैंडमास्टर फिल्मी गीत की धुन बजा रहे हैं और जवान उस पर थिरक रहे हैं.

MyGovIndia (सरकार का एक नागरिक जुड़ाव मंच)-  द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में भारतीय नौसेना के जवानों को नई दिल्ली के विजय चौक पर रिहर्सल के दौरान एक बॉलीवुड गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में दिख रहा है कि नौसेना की वर्दी पहने और राइफलें पकड़े हुए रक्षा कर्मी फिल्म 'अपना देश' के गीत 'दुनिया में लोगों को' की धुन पर थिरक रहे हैं. इस गीत की धुन आरडी बर्मन ने तैयार की थी, जबकि उसे गाया था उन्होंने खुद और उनकी  पत्नी और गायिका आशा भोंसले ने.

देखें फुल ड्रेस रिहर्सल का VIDEO: राजपथ पर सेना के मिग-17 चॉपर के हौसलों की उड़ान

2.25 मिनट लंबे इस वीडियो को अब तक करीब 2.5 लाख बार देखा जा चुका है. इसके कैप्शन में लिखा है, "क्या नजारा है! यह वीडियो निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगा! क्या आप हमारे साथ भव्य 73वें गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए तैयार हैं? अभी पंजीकरण करें और आज ही ई-सीट बुक करें!"

आधिकारिक सूत्रों ने NDTV को बताया कि इस बॉलीवुड गीत को नौसेना कर्मियों के अभ्यास के हिस्से के रूप में बजाया गया था, और यह किसी भी तरह से गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा नहीं होगा.

एक आधिकारिक सूत्र ने NDTV से कहा, "यह आम तौर पर दिन के शुरुआती हिस्से में युवाओं को दिन की गतिविधियों के लिए वार्म अप करने के लिए बजाया गया था. यह किसी आधिकारिक परेड का हिस्सा नहीं होगा, केवल अभ्यास के रूप में इस्तेमाल किया गया है."

पिछले साल की तरह, देश भर में COVID-19 मामलों में तेज उछाल के बीच नई दिल्ली में राजपथ पर भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम छोटा किया गया है. यह लगातार दूसरा गणतंत्र दिवस समारोह है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष शामिल नहीं होंगे.

इस साल 26 जनवरी की परेड में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी 70-80 प्रतिशत घटाकर लगभग 5,000-8,000 कर दी गई है. पिछले साल की परेड में लगभग 25,000 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com