विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

साल भर में 447 बार हुआ संघर्ष विराम का उल्लंघन, 27000 लोग हुए बेघर

साल भर में 447 बार हुआ संघर्ष विराम का उल्लंघन, 27000 लोग हुए बेघर
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस साल जम्मू-कश्मीर में 305 आतंकी वारदातें हुईं
140 आतंकवादी मारे गए और 76 गिरफ्तार हुए
हमलों में 71 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई
नई दिल्ली: इस साल पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सरहद और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार होता रहा. इसके नतीजे में 27,000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में यह जानकारी दी है.

गृह मंत्रालय ने बताया कि इस साल कुल 447 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ. इसकी वजह से 27,449 लोग बेघर हो गए हैं. संघर्ष विराम उल्लंघन के ज्यादा मामले सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हुए हैं.

सरकार ने यह भी माना है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल आतंकवाद की वारदातें ज्यादा हुईं. हालांकि आतंकी भी ज्यादा मारे गए. बताया गया कि साल 2015 में 208 आतंकी वारदातें हुई थीं, जबकि इस साल घाटी में अब तक 305 आतंकी वारदातें हो चुकी हैं. पिछले साल 46 आतंकी मारे गए थे और दस गिरफ्तार हुए थे. इस साल 140 आतंकी मारे गए और 76 गिरफ्तार हुए. पिछले साल 39 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई थी और इस साल 71 की मौत हुई.

इस साल जब पठानकोट और उड़ी में आतंकी हमले हुए तो भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की और सरकार ने इसका जोरशोर से ऐलान किया. तब कहा गया कि कई आतंकी कैंप तबाह कर दिए गए हैं.  इससे लगा कि अब शायद सीमा पार से हमले कम होंगे. लेकिन संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं अचानक बढ़ गईं. नगरोटा जैसे हमले बता रहे हैं कि आतंक का सिलसिला जारी है.  जाहिर है, सरकार के लिए चुनौती खत्म नहीं हुई है.

दरअसल जिन्हें हम संघर्ष विराम उल्लंघन के आंकड़ों की तरह देखते हैं, वे वास्तव में एक बहुत बड़ी आबादी के लिए एक बड़ा संकट बनते हैं. 27,000 लोग अगर अपने घर छोड़ने को मजबूर हैं तो सरकार को सोचना होगा कि इन हालात पर कैसे जल्द काबू पाया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक अंतरराष्‍ट्रीय सीमा, नियंत्रण रेखा, संघर्ष विराम उल्लंघन, गृह मंत्रालय, 27000 लोग बेघर, आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर, India-Pakistan International Border, Line Of Control, Cease Fire Violation, Home Mininstry, 27000 Homeless, Terrorism, Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com