विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी केस में जल्द सुनवाई की मांग की

कर्नाटक हाईकोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को यह निर्देश दिया है कि वे ट्‌विटर के एमडी के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाए. गाजियाबाद में एक वृद्ध का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एमडी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.

यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी केस में जल्द सुनवाई की मांग की
नई दिल्ली:

ट्विटर इंडिया एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ FIR का मामले में यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की जल्द सुनवाई की मांग की है.गाजियाबाद पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें गाजियाबाद पुलिस ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को यह निर्देश दिया है कि वे ट्‌विटर के एमडी के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाए. SG तुषार मेहता ने CJI एनवी रमना से जल्द सुनवाई की मांग की थी. CJI ने कहा कि पेपर दीजिए, हम देखेंगे. गौरतलब है कि गाजियाबाद में एक वृद्ध का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एमडी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com