विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

यूपी एटीएस ने दो और नक्सली पकड़े, बिहार के रोहतास जिले से हुई गिरफ्तारी

यूपी एटीएस ने दो और नक्सली पकड़े, बिहार के रोहतास जिले से हुई गिरफ्तारी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने दो और नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

रविवार को एटीएस ने दस नक्सली गिरफ्तार किए थे, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में दीवाली से पहले हमले की साजिश रच रहे थे. इन्हीं गिरफ्तार नक्सलियों में से चार ने पूछताछ के दौरान अपने बाकी दो साथियों के बारे में बताया.

एटीएस प्रवक्ता ने बताया कि धरमवीर सिंह यादव और सिपाही राम को बिहार में रोहतास जिले के दरीगांव से गिरफ्तार किया गया. दरीगांव उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा है. गिरफ्तार दोनों नक्सली नोएडा में अड्डा बनाने की फिराक में थे.

रोहतास बिहार के नक्सल हिंसा प्रभावित छह जिलों में से एक है. यह उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के निकट है, जहां से रविवार को एक माओवादी को पकड़ा गया था. रविवार को ही नौ अन्य नक्सली नोएडा से गिरफ्तार किए गए थे.

रविवार को पकड़े गए नक्सलियों में से रंजीत पासवान, कृष्ण कुमार, पवन कुमार झा और आशीष सारस्वत की निशानदेही पर धरमवीर और सिपाही को गिरफ्तार किया गया. एटीएस ने रविवार को पकड़े गए नक्सलियों को सात दिन की हिरासत में लिया था.

एसटीएफ ने रविवार को पकड़े गए नक्सलियों के बारे में बताया था कि वे बम बनाने में माहिर हैं और दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश पुलिस, यूपी एटीएस, नक्‍सली, दिल्ली, दीवाली, हमले की साजिश, UP Police, UP ATS, Naxals, Delhi, Diwali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com