यूपी में राज्यसभा के चुनाव से पहले आज विधान परिषद के चुनावों पर सबकी नजर

यूपी में राज्यसभा के चुनाव से पहले आज विधान परिषद के चुनावों पर सबकी नजर

मायावती (फाइल फोटो)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव से पहले आज विधान परिषद के चुनावों पर सबकी निगाहें टिकी हैं, लेकिन मायावती ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। मायावती का कहना है कि विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव में हम किसे समर्थन कर रहे हैं और किसे नहीं, यह परिणामों से पता चल जाएगा।

राज्यसभा के लिए बीएसपी ने उतारे दो उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं, जिसमें से 80 विधायक बीएसपी के हैं। बीएसपी ने राज्यसभा के लिए दो उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जीत के लिए हर उम्मीदवार को 34 वोट की जरूरत होगी। ऐसे में बीएसपी के पास 12 वोट ज़्यादा हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि 12 वोटों के साथ बीएसपी किसका समर्थन करती है।

राज्यसभा के लिए सपा ने उतारे सात उम्मीदवार
सपा ने राज्यसभा के लिए सात उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन सातवें उम्मीदवार के लिए नौ वोट कम पड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के पास 29 विधायक हैं और उन्हें अपने प्रत्याशी कपिल सिब्बल की जीत दिलाने के लिए पांच वोटों की जरूरत होगी। ऐसे में सभी की निगाहें बीएसपी के वोटों पर टिकी हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com