![Unlock 5 : सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज, स्विमिंग पूल आदि से जुड़े सभी जरूरी निर्देश, देखें पूरी गाइडलाइन्स Unlock 5 : सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज, स्विमिंग पूल आदि से जुड़े सभी जरूरी निर्देश, देखें पूरी गाइडलाइन्स](https://c.ndtvimg.com/2020-05/h4qgssro_theatre-reuters_625x300_15_May_20.jpg?downsize=773:435)
कोरोनावायरस (Coronavirus) से संबंधित प्रतिबंधों के हटाने के लिए अगले चरण की घोषणा कर दी गई है. लॉकडाउन के बाद गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक करने की प्रक्रिया के पांचवे चरण की गाइडलाइन जारी किया है. अनलॉक-5 (Unlock5) के अंतर्गत, एक अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर, थियेटर और मल्टिप्लेक्स को खोलने की इजाजत दे दी गई है. वहीं, यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री द्वारा अनुमति के बाद स्पोर्ट्सपर्सन के लिए स्विमिंग पूल खोला जा सकता है, हालांकि, आम लोगों के लिए अभी स्विमिंग पूल बंद रखा गया है.
सरकार ने जारी की अनलॉक-5 की गाइडलाइंस, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर
Unlock5 गाइडलाइन्स में कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश यह तय कर सकते हैं कि वे 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को क्रमबद्ध तरीके से फिर से खोलना चाहते हैं या नहीं. गृह मंत्रालय ने कहा, "निर्णय संबंधित स्कूल / संस्थान प्रबंधन के परामर्श से लिया जाएगा."
देखें गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई Unlock 5 गाइडलाइन्स :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं