विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

दिल्ली : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सड़क हादसे में घायल हुए, एम्‍स में भर्ती

दिल्ली : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सड़क हादसे में घायल हुए, एम्‍स में भर्ती
बाबुल सुप्रियो का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शुक्रवार शाम दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के सुब्रतो पार्क के निकट एक सड़क दुर्घटना में उस समय घायल हो गए, जब उनकी मोटरसाइकिल ने एक एसयूवी में टक्कर मार दी। यह घटना शाम करीब नौ बजकर 10 मिनट की है, जब सुप्रियो अपनी बेटी को लेने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा जा रहे थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी कार उनकी क्रूजर मोटरसाइकिल के पीछे थी। उन्होंने बताया कि मंत्री ने मोटरसाइकिल से अचानक नियंत्रण खो दिया और एसयूवी में पीछे से टक्कर मार दी।

शहरी विकास, आवासीय एवं शहरी गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री को कोहनी में चोट लगी है। उनकी मोटरसाइकिल के पीछे कार से चल रहे सुरक्षाकर्मी उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सुप्रियो ने हेलमेट पहना हुआ था, इस कारण उनके सिर में चोट नहीं आई

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि मंत्री की हालत स्थिर है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबुल सुप्रियो, सड़क दुर्घटना, एम्‍स, Babul Supriyo, Road Accident, AIIMS