विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2011

उम्मेद अस्पताल में दो और महिलाओं की मौत

जोधपुर: जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में दो और गभर्वती महिलाओं की मौत हो गई है। इसके साथ ही बच्चे के जन्म के दौरान मरने वाली महिलाओं की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इस मामले में कुल चार अलग-अलग जांच चल रही है। इन मौतों के लिए प्रमुख तौर पर संक्रमित ग्लूकोज़ को ही ज़िम्मेदार माना जा रहा है। इसमें ये भी सामने आया है कि जोधपुर के इस सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में साफ सफाई का ख्याल नहीं रखा जाता और सारा कामकाज जूनियर डॉक्टरो के भरोसे ही चल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उम्मेद अस्पताल, 15 मरी, महिलाएं