विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2011

असम में ऑयल इंडिया के प्रतिष्ठान में विस्फोट

उल्फा ने असम में तेल की खोज करने वाली भारत की प्रमुख कम्पनी ऑयल इंडिया लिमिटेड के एक बड़े प्रतिष्ठान को विस्फोट से उड़ा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुवाहाटी: प्रतिबंधित संगठन युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) ने शुक्रवार को असम में तेल की खोज करने वाली भारत की प्रमुख कम्पनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के एक बड़े प्रतिष्ठान को विस्फोट से उड़ा दिया। प्रतिष्ठान से उठ रहीं भीषण लपटें 100 मीटर से अधिक दूरी तक जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट टिपलिंग स्थित तेल संग्रह स्टेशन (ओसीएस) में हुआ। यह स्टेशन गुवाहाटी से करीब 55 किलोमीटर पूर्व डिब्रूगढ़ जिले में दुलियाजान स्थित ओआईएल मुख्यालय के समीप है। उल्फा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अलगाववादी संगठन की ओर से आईएएनएस को भेजे गए एक बयान में कहा गया, "हम विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं। यह विस्फोट महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले करने के हमारे अभियान का हिस्सा है क्योंकि हम मानते हैं कि भारत सरकार हमारे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रही है।" प्रत्यक्षदर्शियों और तेल अधिकारियों ने बताया कि आग को करीब पांच किलोमीटर की दूरी से देखा जा सकता है और प्रतिष्ठान से 100 मीटर दूर तक लपटें निकल रही हैं। ओआईएल के एक अधिकारी ने बताया, "15 से अधिक दमकल की गाड़ियां लपटों को बुझाने का प्रयास कर रही हैं।" इस हमले में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, "आग बुझाए जाने के बाद ही हम नुकसान का आकलन कर सकते हैं। हम यह भी नहीं जानते कि आग किस वजह से लगी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, ऑयल इंडिया, प्रतिष्ठान, विस्फोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com