दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में युगांडा की 30 साल एक की महिला से सामूहिक बलात्कार और लूटपाट का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया, महिला शुक्रवार रात अपने एक दोस्त से मिलने पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर आई थी। डाबरी इलाके में किराये के अपने घर लौटते वक्त दो लोग एक कार में आए और उसे लिफ्ट की पेशकश की।
महिला ने जब लिफ्ट लेने से इनकार किया, तो उनमें से एक शख्स ने उसे जबरन कार में बिठा लिया और द्वारका के एक मकान में ले गए, जहां दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया, इसके बाद दोनों ने महिला को एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया और उससे 3,000 रुपये और मोबाइल फोन लूटकर भाग गए।
इसके बाद महिला द्वारका उत्तर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मेडिकल जांच में महिला से बलात्कार की पुष्टि हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं