विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2021

 उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, 55 नये मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में 107 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है और अब तक 16,84,230 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

 उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, 55 नये मरीज मिले
प्रतीकात्मक तस्वीर.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई, वहीं प्रदेश में कोविड-19 के 55 नये मामले सामने आए हैं. बुधवार को जारी सरकारी बयान के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब तक इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 22,739 हो गई है जबकि 55 नये मरीज मिलने के बाद राज्‍य के अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,08,005 हो गया है. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में एक-एक मरीजों की मौत हुई है. राज्य में इस समय 1,036 मरीज उपचाराधीन हैं.

यूपी : अब किसी के घर या दुकान के बाहर पार्क की गाड़ी तो खैर नहीं! एक कॉल पर लग जाएगा जुर्माना

उत्तर प्रदेश में 107 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है और अब तक 16,84,230 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2 लाख 46 हजार से अधिक नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई और अब तक कुल छह करोड़ 30 लाख 73 हजार पांच नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है. राज्य में कोरोना संक्रमण से उबरने की दर 98.6 प्रतिशत है. सरकारी बयान के अनुसार राज्‍य के अलीगढ़, बलरामपुर, एटा, महोबा, ललितपुर, हाथरस और श्रावस्ती में कोविड का एक भी मरीज नहीं है और ये जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं. 

उत्तर प्रदेश : फल-सब्जी चोरी के आरोप में युवक को बेरहमी से पीटा, निर्वस्त्र कराई परेड

पिछले 24 घंटों में 45 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया है, जबकि 30 जिलों में इकाई अंक में मरीज मिले हैं, जो यह दर्शाता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. 20 जुलाई तक प्रदेश में कोरोना रोधी टीके की चार करोड़ 15 लाख 60 हजार 132 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

कोविड से सिर्फ 6 मरीजों की मौत, क्या सही है यूपी सरकार के आंकड़े?
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com