विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

मध्य प्रदेश : भैंस चराने गए दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत

मध्य प्रदेश : भैंस चराने गए दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत
मुरैना: जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के भगपुरा गांव में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दिमनी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुप्ता ने बताया कि भगपुरा गांव के रहने वाले दो भाइयों पवन तोमर (22) और भूपेन्द्र तोमर (17) की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि दोनों भाई भैंस चराने के लिए तालाब के पास गए थे. इस दौरान भैंस तालाब में चली गई तो उसे निकालने के लिए छोटा भाई भूपेन्द्र तालाब में कूद गया. जब गहरे पानी में वह डूबने लगा तो उसे बचाने बड़ा भाई पवन भी तालाब में कूद गया.

उन्होंने बताया कि दोनों भाई तालाब में डूबने पर मदद के लिए चिल्लाने लगे. इस पर गांव वालों ने दोनों को पानी से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, तालाब में डूबे भाई, Madhya Pradesh, Brothers Drown In MP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com