विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2020

यूपी में सवा दो करोड़ के करीब कोरोना जांच, 1247 नए मरीज मिले

अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि अब तक दो करोड़ 24 लाख से ज्‍यादा कोरोना के नमूनों की जांच हो चुकी है. यह परीक्षण देश के किसी भी राज्‍य से ज्‍यादा है. शनिवार को एक लाख 34 हजार से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गई है.

यूपी में सवा दो करोड़ के करीब कोरोना जांच, 1247 नए मरीज मिले
UP में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,74,631 हो गई है.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कोरोना की कुल जांच ( Uttar pradesh corona Test) का आंकड़ा करीब सवा दो करोड़ के करीब पहुंच गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 19 और मरीजों की मौत हुई है और मृतकों की कुल संख्या 8,196 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,247 नए मामले सामने आए. कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,74,631 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,559 संक्रमितों को उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होने पर घर भेजा गया है. राज्‍य में अब तक 5,49,190 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्‍य में 17,245 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इनमें ज्‍यादातर घर पर होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं और बाकी निजी तथा सरकारी अस्‍पतालों में स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं.

अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि अब तक दो करोड़ 24 लाख से ज्‍यादा कोरोना के नमूनों की जांच हो चुकी है. यह परीक्षण देश के किसी भी राज्‍य से ज्‍यादा है. शनिवार को एक लाख 34 हजार से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गई है. सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार घर-घर जाकर संक्रमण की स्थिति का पता कर रही है. इसके तहत 14 करोड़ 90 लाख लोगों से संपर्क किया जा चुका है. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 226 संक्रमित लखनऊ में मिले हैं. जबकि गाज़ियाबाद में 95, प्रयागराज में 59, मेरठ में 58 नये संक्रमित मिले हैं. इस दौरान लखनऊ में चार मरीजों की मौत हुई. इस जिले में अब तक 1082 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. कानपुर में दो और मौतों के साथ अब तक 809 संक्रमितों की जान जा चुकी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com