विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2016

त्रिपुरा : माकपा मुख्‍यालय में 2 मंत्रियों पर कुर्सी से हमला

त्रिपुरा : माकपा मुख्‍यालय में 2 मंत्रियों पर कुर्सी से हमला
अगरतला: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मुख्यालय में एक व्यक्ति द्वारा कुर्सी से किए गए हमले में राज्य के परिवहन मंत्री माणिक डे और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बादल चौधरी घायल हो गए।

पुलिस ने सोमवार को कहा कि इस मामले में समीर देबनाथ (30) को गिरफ्तार किया गया है। देबनाथ रविवार देर रात कार्यालय जाकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बादल चौधरी और परिवहन मंत्री माणिक डे पर हमला किया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि समीर देबनाथ ने पहले कहा कि उनके पिता गंभीर रूप से बीमार थे और उसे इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी, लेकिन उसका दावा झूठा निकला। घटना के दौरान, मुख्यमंत्री माणिक सरकार और माकपा नेता बिजन धर और गौतम दास पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रिपुरा, माकपा मुख्‍यालय, मंत्रियों पर हमला, कुर्सियों से हमला, माणिक डे, बादल चौधरी, Tripura, CPM Headquarters, Ministers Attacked, Minister Attacked With Chair, CPI-M Headquarters
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com