विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2017

18 जनवरी 2017 : एक नजर में पढ़ें आज के प्रमुख हिंदी अखबारों की सुर्खियां

18 जनवरी 2017 : एक नजर में पढ़ें आज के प्रमुख हिंदी अखबारों की सुर्खियां
नई दिल्ली: दिल्‍ली से बुधवार यानी बुधवार 18 जनवरी 2017 को प्रकाशित सभी प्रमुख हिंदी अखबारों ने समाजवादी पार्टी में सुलह की कोशिश से लेकर कांग्रेस के साथ समझौते से जुड़ी खाबरों को पहले पन्ने पर तरजीह दी है. अमर उजाला ने मुलायम की सूची के साथ-साथ समाजवादी पार्टी से जुड़ी सभी खबरों को पैकेज के रूप में प्रकाशित किया है. अखबार ने 'मुलायम ने माना अखिलेश सुप्रीमो' शीर्षक से लीड खबर को छापा है.

इसके उलट, दैनिक जागरण ने कानपुर में हाल ही हुए रेल हादसों के पीछे आईएसआई का हाथ होने की खबर को सुर्खी बनाया है. अखबार ने 'कानपुर में आईएसआई ने उड़ाई थी रेल' शीर्षक से लीड को पब्लिश किया है.
 
dainik jagran

दूसरी ओर जनसत्ता ने सपा के साथ कांग्रेस के गठजोड़ वाली खबर को प्रमुखता के साथ छापा है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के यूपी चुनाव से पीछे की खबर को भी अखबार ने पैकेज में जगह दी है.
 
jansatta

दैनिक भास्कर ने भी कानपुर में हुए रेल हादसों की साजिश आएसआई द्वारा रचे जाने के बिहार पुलिस के दावे को लीड के रूप में पब्लिश किया है. अखबार इस खबर को हादसे से जुड़े तथ्यों को भी प्रकाशित किया है.
 
dainik bhaskar

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखबारों की खबरें, अखबारों की सुर्खियां, हिंदी अखबार, Top Headlines Of Hindi News Papers, Hindi News Papers, Headlines, Hindi Newspapers Headlines, समाचार पत्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com