विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

गुलाम नबी आजाद के खिलाफ राज्यसभा में 'याचिका' दायर करेंगे तृणमूल सांसद

गुलाम नबी आजाद के खिलाफ राज्यसभा में 'याचिका' दायर करेंगे तृणमूल सांसद
संसद में बोलते गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने मंगलवार को कहा कि वह अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दे पर सदन को 'जानबूझकर' गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के खिलाफ राज्यसभा में 'याचिका' दायर करेंगे।

रॉय ने कहा, 'अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दे पर सदन को 'जानबूझकर' गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मैं एक सप्ताह भीतर याचिका दायर करूंगा।'

रॉय के अनुसार राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद ने 27 अप्रैल को कहा था कि यूपीए सरकार के समय अगस्ता वेस्टलैंड को काली सूची में डाला गया था, जबकि यह बात 'सत्य' नहीं है।

नोटिस को खारिज किए जाने के बावजूद बार-बार अगस्ता वेस्टलैंड का मुद्दा उठाने के लिए राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी ने सोमवार को रॉय को एक दिन के लिए सदन बाहर कर दिया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
गुलाम नबी आजाद के खिलाफ राज्यसभा में 'याचिका' दायर करेंगे तृणमूल सांसद
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com